Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

सूर्य करने वाले हैं गोचर, इन 4 राशियों पर आएगी आफत! नौकरी छूटने-आर्थिक तंगी से लेकर शारीरिक रोग तक का खतरा


Last Updated:

Surya Gochar 2025: मार्च 2025 में ग्रहों के स्वामी सूर्य बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश कर गोचर करने से कुछ राशियों…और पढ़ें

X

सूर्य

सूर्य के मीन में प्रवेश से बनेगा चतुर्ग्रही योग 

हाइलाइट्स

  • मार्च 2025 में सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
  • मीन, सिंह, और कन्या राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
  • आर्थिक तंगी, शारीरिक रोग, और वैवाहिक तनाव की संभावना.

ओम प्रयास /हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है.

मार्च 2025 के आखिरी 17 दिन कुछ राशियों के जातकों के लिए बहुत सी समस्याएं लेकर आ रहा है. ग्रहों के स्वामी सूर्य बृहस्पति की राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश कर गोचर करने से कुछ राशियों के जातकों को आर्थिक हानि, आर्थिक तंगी, शारीरिक रोग, मानसिक तनाव, व्यापार में नुकसान, विदेश यात्रा में रुकावट आदि बहुत से नुकसान होने के योग बनेंगे. सूर्य ग्रह मीन राशि में 14 मार्च 2025 की शाम को प्रवेश करेंगे.

सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने पर राशियों को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि ग्रहों के स्वामी सूर्य ग्रह 14 मार्च 2025 की शाम 06:34 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन राशि में सूर्य ग्रह के प्रवेश करने पर चतुर्ग्रही योग बनेगा. ग्रहों की चाल के अनुसार सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने पर मीन राशि, कन्या राशि, सिंह राशि और तुला राशि के जातकों को आकस्मिक नुकसान, शारीरिक समस्याएं, वैवाहिक संबंधों में तनाव, विवाद और उदर संबंधी आदि रोग होने के योग बनेंगे.

मीन राशि: ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं. सूर्य देव के मीन राशि में प्रवेश करने पर चतुर्ग्रही योग बनेगा. मीन राशि में सूर्य के गोचर से जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने के योग बनेंगे. मीन राशि में सूर्य का गोचर सप्तम भाव में होगा, जिस कारण वैवाहिक संबंधों में तनाव और विवाद की स्थिति बनेगी. 14 मार्च से मीन राशि के वैवाहिक संबंधों में तनाव, विवाद होने से मानसिक समस्याएं होंगी. उपाय के लिए मीन राशि के जातकों को सूर्य देव की निमित्त आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ और सूर्य नमस्कार से संबंधों में हो रही समस्याएं खत्म हो जाएंगी. साथ ही भगवान शिव के स्तोत्र आदि का पाठ करने से लाभ होगा.

सिंह राशि: ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि सूर्य ग्रह का मीन राशि में प्रवेश होने से सिंह राशि के जातकों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. सिंह राशि से अष्टम स्थान पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर चतुर्ग्रही योग बनेगा. सिंह राशि के जातकों के जीवन में इस समय आकस्मिक घटनाएं, परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक से हानि होने जैसी समस्याएं रहेंगी. उपाय के लिए सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल देना और हरे रंग की वस्तुओं का किसी गरीब, जरूरतमंद को दान करना लाभदायक रहेगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. पंडित शशांक शेखर शर्मा आगे बताते हैं कि कन्या राशि के लिए सूर्य ग्रह का मीन राशि में गोचर व्यापार और वैवाहिक स्थान पर होगा. इस गोचर से कन्या के राशि के जातकों को वैवाहिक संबंधों में तनाव जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब आदि होने के योग बनेंगे. इस दौरान जातकों को के पारिवारिक संबंधों में भी तनाव की स्थिति बनेगी. साथ ही जो जातक नौकरी करते हैं, उनके अपने सीनियर, बॉस या सहयोगियों के साथ तनाव हो सकते हैं, जिस कारण नौकरी छूटने की नौबत भी बनेगी. कन्या राशि के जातकों को मानसिक तनाव और मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ेगा. जिससे आपके कार्य क्षेत्र पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उपाय के लिए सूर्य के 12 नामों का जाप और सूर्य नमस्कार करने से लाभ मिलेगा.

तुला राशि: पंडित शशांक शेखर शर्मा आगे बताते हैं कि तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से यह गोचर तुला राशि से षष्ठ स्थान पर बनेगा. इस गोचर से तुला राशि के जातकों पर लीगल कार्रवाई किसी भी प्रकार से हो सकती है. यदि आपने कहीं से पैसा उधार लिया हुआ है या आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है, तो वहां से आप पर लीगल कार्रवाई चतुर्ग्रही योग बनने से होगी. उपाय के लिए बीज मंत्र का जाप, सूर्य ग्रह को तांबे के लोटे से जल देना और गाय को हरा चारा खिलाने पर लाभ मिलेगा. कनक धारा स्तोत्र का पाठ करने पर नकारात्मक प्रभाव से लाभ होगा. जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो यह चतुर्ग्रही योग तुला राशि से द्वादश भाव पर बनेगा और बुध ग्रह इस समय जातकों को बहुत सी समस्याएं देंगे.

NOTE: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं. 

homeastro

सूर्यदेव करने वाले हैं गोचर, इन राशियों पर आएगी आफत! नौकरी छूटने का खतरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/surya-gochar-2025-surya-transit-pisces-these-3-zodiac-signs-will-face-trouble-local18-9080792.html

Hot this week

Health Benefits of Peepal Leaves | पीपल के पत्तों के फायदे और उपयोग

Last Updated:September 24, 2025, 13:42 ISTPeepal Leaves Benefits:...

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...

Topics

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img