Last Updated:
Holi 2025 Upay: होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. इस लोग रंग लगाकर खुशियां मनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है, ज्योतिषी के अनुसार, होली के दिन कुछ ऐसे काम हैं, जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

फाइल
हाइलाइट्स
- होली पर किसी को उधार न दें, धन हानि हो सकती है.
- गर्भवती महिलाएं होलिका की परिक्रमा न करें, नुकसान हो सकता है.
- होली पर साफ कपड़े पहनें, पुराने कपड़े न पहनें.
खरगोन. भारत में तीज त्योहारों का अत्यधिक महत्व है. इसमें चार प्रमुख त्योहार माने गए हैं. फाल्गुन माह में आने वाला होली पर्व भी उन्हीं में से एक है. जिसे एकता, आनंद और परंपराओं के भव्य उत्सव के रूप में लोग मनाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली तंत्र साधना की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी गई है. इस दिन साधक मंत्रों को सिद्ध करते हैं. लेकिन, कहा जाता है कि, होलिका दहन के दिन कुछ विशेष कार्यों को करने से बचना चाहिए. अन्यथा इससे नुकसान हो सकता है. आइए ज्योतिषी से जानते है होली के दिन क्या नहीं करना चाहिए.
खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ. बसंत सोनी बताते है कि, होली का यह पर्व हर साल फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा. मार्च को धुलंडी मनाई जाएगी. रंगों के इस त्योंहार को पूरे देश हर्षोल्लास से मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन भगवान विष्णु के पूजा का भी विधान है. इसलिए भूलकर भी होलिका दहन के दिन कुछ काम नहीं करने चाहिए. अन्यथा धन सहित सुख, शांति की हानि हो सकती है.
होली के दिन क्या नहीं करना चाहिए ?
1. होलिका दहन के दिन भूलकर भी किसी को उधार नहीं देना चाहिए और ना ही किसी से उधार लेना चाहिए. इससे धन की हानि होती है और आपसी संबंध भी बिगड़ते है.
2. गर्भवती महिलाओं को होलिका माता की परिक्रमा नहीं करना चाहिए. होलिका की आग की वजह से महिला या उसके पेट में पल रहे शिशु को नुकसान हो सकता है. हालांकि, पूजा करने पर मनाही नहीं है.
3.ज्योतिषी कहते है कि इस दिन किसी का अपमान करने से भी बचना चाहिए. बड़े-बुजुर्गों को सम्मान दें. किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहिए. वाणी पर संयम रखना चाहिए. दुश्मनी नहीं करना चाहिए. बल्कि, दुश्मनों को भी गले लगाना चाहिए.
4. होली का दिन अत्यन्त शुभ माना जाता है. पूजन के दौरान कटे, फटे, या पुराने कपड़े नहीं पहनना चाहिए. साफ और स्वच्छ कपड़े पहनकर पूजा करना चाहिए. अन्यथा मां लक्ष्मी रूठ जाती है.
5. होली के दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है. इसलिए इस दिन भूलकर भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इसे भगवान रूष्ट हो जाते हैं.
Khargone,Madhya Pradesh
March 07, 2025, 06:24 IST
होली के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज