Last Updated:
Shukravar Ke Upay: मां लक्ष्मी का व्रत पूजन करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन अगर कुछ विशेष उपाय किये जाएं तो कृपा जरुर प्राप्त होती है.

Shukravar Ke Upay: शुक्रवार की रात कर लें 8 दीपों का ये महाउपाय, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर देंगी धनवान बनने का आशीर्वाद!
हाइलाइट्स
- शुक्रवार को गुलाबी कपड़े पहनकर लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें.
- अष्टलक्ष्मी की पूजा कर खीर का भोग अर्पित करें.
- श्रीयंत्र के साथ 8 दीप जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें.
Shukravar Ke Upay: सप्ताह का हर दिन विभिन्न देवी देवताओं को समर्पित होता है. इसी तरह शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी का व्रत पूजन करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही इस दिन शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए भी उत्तम माना जाता है. बता दें कि शुक्र देव भौतिक सुख सुविधा, ऐश्वर्य, प्रेम और सौंदर्य आदि को प्रदान करते हैं. वहीं अगर मां लक्ष्मी के साथ शुक्रदेव प्रसन्न होते हैं तो इससे हमें धन, वैभाव, ऐश्वर्य प्राप्त होता है.
बता दें शुक्रवार का दिन तांत्रिक क्रिया करने वालों के लिए भी उत्तम दिन माना जाता है, क्योंकि उनका मानना होता है कि इस दिन किया गया टोना टोटका सिद्ध साबित होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किये गए कुछ उपाय करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और नौकरी-व्यवसाय में भी लाभ प्राप्त होता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं शुक्रवार के दिन किये जाने वाले इन विशेष उपायों के बारे में जानते हैं.
शुक्रवार की रात को करें ये उपाय
गुलाबी रंग के कपड़े पहनें
अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो शुक्रवार की रात गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के दौरान श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें इसके साथ ही ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इस विशेष पूजा से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और धन की कमी दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Money: लॉकर के इस दिशा में रखें अपना पैसा, फिर देखें चमत्कार, बढ़ने लगेगी Income!
अष्टलक्ष्मी की पूजा करें
शुक्रवार की रात को अष्टलक्ष्मी की पूजा करें. अष्टलक्ष्मी मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों का प्रतीक मानी जाती हैं. गुलाबी रंग के फूल चढ़ाएं और उन्हें खीर का भोग अर्पित करें. इस पूजा में कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना अच्छा माना जाता है. ध्यान रखें पूजा में कोई भी विघ्न उत्पन्न ना हो क्योंकि रात के समय की यह पूजा बहुत शक्तिशाली मानी जाती है.
श्रीयंत्र और अष्टलक्ष्मी के साथ दीप जलाएं
अष्टलक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने श्रीयंत्र रखें, फिर घी के 8 दीप जलाएं, साथ ही गुलाब की सुगंध वाली धूपबत्ती भी यंत्र के समक्ष जलाएं. इस पूजा में कमल गट्टे की माला से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें. सफेद मिठाई का भोग लगाएं और फिर अष्टगंध से श्रीयंत्र और लक्ष्मी जी को तिलक लगाकर आरती करें.
पूजा के बाद, उन आठ दीपों को घर की आठों दिशाओं में रखें. ध्यान रखें की ये आठों दीपक जल्दी नहीं बुझने चाहिए. साथ ही शुक्रवार के दिन कमल गट्टे की माला को अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रखें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनती है और आपके व्यापार-नौकरी में तरक्की प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें- Jaya Kishori Quotes: अच्छा काम करने वालों के रास्ते में क्यों आती अड़चनें, जानें इस बारे में जया किशोरी के विचार
भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी जी की पूजा करें
मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं जिसके कारण यदि शुक्रवार को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों की पूजा साथ में करने से धन संबंधी समस्याएं हल हो सकती हैं. आप दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करें और उनकी पूजा करें.
March 07, 2025, 06:03 IST
शुक्रवार की रात कर लें 8 दीपों का ये महाउपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न