Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Astro Tips: एक लोटा जल बदल देगा आपका भाग्य! रोज रात को रख दें यहां फिर देखें कैसे बदलती है किस्मत


Last Updated:

Astro Tips: अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा, आर्थिक परेशानियां बनी हुई हैं या नकारात्मक ऊर्जा का असर महसूस हो रहा है, तो एक साधारण लेकिन प्रभावी तरीका इसे बदल सकता है. कुछ स्थानों पर जल अर्पित करने और विशेष मंत्रों क…और पढ़ें

एक लोटा जल बदल देगा आपका भाग्य! रोज रात को रख दें यहां बदल जाएगी किस्मत

लक्ष्मी के उपाय

हाइलाइट्स

  • तांबे के लोटे में जल भरकर सिरहाने रखें.
  • सुबह जल को पेड़ में अर्पित करें.
  • शनिवार या बुधवार से उपाय शुरू करें.

Astro Tips: क्या आप भी काफी समय से परेशानियों से जूझ रहे हैं या आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं? अगर हां, ऐसा है तो आज हम आपके लिए एक अनमोल उपाय लेकर आए हैं जो आपकी सोई हुई किस्मत को जगा सकता है और जीवन में सफलता दिला सकता है. आप मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन भाग्य आपका साथ नहीं देता तो यह उपाय आपके लिए है. यह न सिर्फ आपकी आर्थिक परेशानियों को दूर करेगा बल्कि घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करेगा. उपाय बहुत सरल और प्रभावी है लेकिन इसे पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करना आवश्यक है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

भाग्य जाग्रत करने का अचूक उपाय
तांबे के लोटे में जल भरें: रात को सोने से पहले तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरें और अपने सिरहाने रखें. यह जल सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और आपके भाग्य को जागृत करता है.

सुबह जल का त्याग करें: सुबह जल्दी उठकर इस जल को किसी पेड़ में अर्पित करें या घर के बाहर किसी स्थान पर बहा दें. इससे नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं और धन और जॉब में आ रही समस्याओं से निजात मिलती है.

शनिवार या बुधवार से शुरुआत करें: इस उपाय को शुरू करने के लिए शनिवार या बुधवार का दिन चुनें और लगातार 45 दिन तक करें.

मुख्य दरवाजे पर जल का छिड़काव: एक लोटा जल लेकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़कें, जिससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी.

पौधों में जल अर्पण करें: घर में तुलसी का पौधा है तो बिना स्नान किए उसमें जल न चढ़ाएं. अन्य पौधों, विशेषकर गुलाब, केले या पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है.

बीमारियों और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का उपाय

  • एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें गुलाब जल या चंदन मिलाएं.
  • पूजा स्थान पर बैठकर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें और जल को अभिमंत्रित करें.
  • इस जल का घर में छिड़काव करें और शेष जल पौधों में डालें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. इससे मानसिक शांति के साथ-साथ आपके ग्रहों का असर भी अनुकूल होगा.

रोगों से मुक्ति का उपाय
कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है, तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और जल को फूंक मारकर अभिमंत्रित करें.

  • इस जल को रोगी को पिलाएं, जिससे उसकी सेहत में सुधार होगा.
  • इस उपाय को प्रतिदिन करने से आश्चर्यजनक लाभ मिलते हैं.

धन लाभ और आर्थिक समृद्धि के लिए उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, व्यापार में नुकसान हो रहा है, या आय के स्रोत नहीं बढ़ रहे, तो आप ये उपाय कर सकते हैं.

  • रोज़ सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्यदेव को अर्पित करें. जल अर्पित करते समय ‘ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें. इससे धन-लाभ के योग बनने लगेंगे.
  • घर में देवी लक्ष्मी की कृपा के लिए शुक्रवार के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें केसर डालें और यह जल घर के मुख्य द्वार पर छिड़कें.
  • व्यापार में वृद्धि के लिए, दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर गंगाजल और गुलाब जल मिलाकर छिड़कें, इससे व्यापार में तेजी आएगी.
homeastro

एक लोटा जल बदल देगा आपका भाग्य! रोज रात को रख दें यहां बदल जाएगी किस्मत

Hot this week

Topics

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img