Last Updated:
Gajpipal benefits: गजपीपल या गजपिप्पली एक महत्वपूर्ण औषधि है, जो कफ और वात दोष को संतुलित करती है. यह पाचन शक्ति बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और खांसी, पेट दर्द जैसी समस्याओं में लाभकारी है. पिप्पली की ही तरह द…और पढ़ें

गजपीपल लिवर को हेल्दी रखता है.
हाइलाइट्स
- गजपीपल कफ और वात दोष को संतुलित करता है.
- पाचन शक्ति बढ़ाने और इम्यूनिटी मजबूत करने में सहायक.
- खांसी और पेट दर्द जैसी समस्याओं में लाभकारी.
Gajpipal benefits: पिप्पली के बारे में आप जानते होंगे. काफी लोग इसे अपने किचन के मसालों में शामिल करते हैं. यह देखने में काली पतली और छीटी सी लकड़ी जैसी होती है, जो एक साबुत मसाला है. इसी तरह की दिखती है गजपीपल या गजपिप्पली. ये दोनों एक नहीं हैं, लेकिन इनके फायदे अलग-अलग होते हैं. पिप्पली और गजपिप्पली में फर्क इनके आकार का होता है. पिप्पली आकार में छोटी होती है तो गजपिप्पली साइज में बड़ी होती है. गजपिपल काफी पुरानी, प्रभावी और महत्वपूर्ण औषधि है. गजपीपल को गजा पिप्पली, सिंधेप्सस ऑफिसिनेलिस नामों से भी जाना जाता है. यह देश में उन जगहों पर उगता है, जहां हर समय मौसम एक तरह का रहता है. चलिए जानते हैं गजपीपल के स्वास्थ्य लाभों के बारे में यहां…
गजपीपल के फायदे (Gajpipal benefits)
यह एक लताधारी पौधा है, जो बड़े आकार में बढ़ता है. इसके पत्ते चमड़े, फूल छोटे, बेलनाकार के होते हैं. इसका फल चव्य कहलाता है, जो लाल रंग का और तीखे स्वाद वाला होता है. बीज में अद्भुत औषधीय गुण होते हैं. कई तरह के रोगों को ठीक कर सकता है. आयुर्वेद में इस फल को विशेष महत्व दिया गया है.
-सुश्रुत संहिता में गजपीपल को कफ और वात दोष को संतुलित करने वाला बताया है. इसकी तासीर गर्म होती है. यह शरीर के अंदर मौजूद विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है.
-पाचन शक्ति को बेहतर बनाने, भूख बढ़ाने और पेट के कीड़ों को नष्ट करता है. इसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इससे आपका कई तरह के इंफेक्शन, बीमारियों से आपका शरीर लड़ सकता है.
-गजपीपल का चूर्ण खांसी और सांस संबंधित समस्याओं को दूर कर सकता है. गजपीपल के चूर्ण को शहद के साथ लें, इससे काफी हद तक खांसी कम हो जाएगी. जमी हुई कफ भी बाहर आसानी से निकलेगी. आंवयुक्त दस्त और पेट दर्द के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
-गजपीपल के औषधीय गुणों पर किए गए बहुत से शोध बताते हैं कि इसमें एंटीबायोटिक, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट आदि गुण होते हैं. इसके अर्क में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक यौगिक शरीर में एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि उत्पन्न करते हैं, जो शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं. एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करते हैं.
-गजपीपल लिवर को भी हेल्दी रखता है. लिवर खराब होने पर आपको कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में गजपीपल के इस्तेमाल से इस अंग को डिटॉक्स किया जा सकता है. इससे शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाता है.
-यह ब्लड सर्कुलेशन को भी सुधारता है. शरीर में सूजन को कम करता है, जिससे व्यक्ति को शारीरिक दर्द और परेशानी से राहत मिलती है. हालांकि, गजपीपल का सेवन एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही करें. अधिक सेवन से गर्म प्रकृति वाले व्यक्तियों को नुकसानदायक हो सकता है. यह शरीर में अधिक गर्मी पैदा कर सकता है, जो हानिकारक हो सकता है.
पिप्पली के फायदे ( Pippali ke fayde)
-कब्ज में रामबाण है पिप्पली का सेवन. पाचन दुरुस्त रखती है.
-अपच से परेशान रहते हैं तो इसका सेवन करना आराम पहुंचा सकता है.
-वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं तो पिप्पली का सेवन कर सकते हैं.
-खांसी, जुकाम, कफ को दूर करने में लाभदायक है पिप्पली.
-जिन लोगों को रात में अच्छी नींद नहीं आती है, उनके लिए भी पिप्पली गुणकारी है.
इनपुट-आईएएनएस
March 07, 2025, 12:59 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-difference-between-gajapippali-and-pippali-which-is-more-healthiest-gajpipal-vs-pippali-me-kya-hai-antar-aur-fayde-in-hindi-9083062.html