Last Updated:
Beauty Skin Tips: आपको शायद कई घरेलू चीजों की जानकारी होगी जिसका उपयोग करके आप अपनी त्वचा और चमकदार बना सकते हो. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो आपके के किचन में मिल जाएगी, जिसका इस्त…और पढ़ें

चाँद जैसा चमकेगा आपका चेहरा, बस बेसन का करें इस्तेमाल
हाइलाइट्स
- बेसन से स्किन को ग्लोइंग और शाइनिंग बनाएं.
- बेसन में जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम होते हैं.
- बेसन का फेस पैक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है.
पूर्णिया. Beauty Skin Tips: अगर आप अपनी बेजान स्किन को जानदार और शाइनिंग ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आपकी स्किन को ग्लोइंग और शाइनिंग करने के लिए घरेलू चीज बेसन बहुत कारगर माना जाता है. बेसन का इस्तेमाल करने से त्वचा ग्लोइंग और शाइनिंग चमकदार होती है. हालांकि, इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
बेसन को प्राचीन समय से ही लोग खाने में अलग-अलग व्यंजन बनाने में इस्तेमाल करते हैं बेसन से कई व्यंजन बनाए जाते हैं वहीं बेसन सिर्फ व्यंजन बनाने के लिए ही नहीं बल्कि चेहरे की देखभाल के लिए ही काफी उपयोगी माना जाता है. नेचुरल स्किन क्लींजर की तरह बेसन का प्रयोग काम करता है और लोगों के स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचता है. दरअसल, अगर बात करें बेसन की तो बेसन में पर्याप्त मात्रा में जिंक, आयरन, मैग्नीशियम ,पोटेशियम, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में आप बेसन का इस्तेमाल फेस पैक बनाने में कर सकते हैं, वहीं इसके इस्तेमाल से आप खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
पूर्णिया के आयुर्वेदाचार्य नंद कुमार मंडल कहते हैं कि बेसन का उपयोग अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने में कर सकते हैं. यह पूरी तरह प्राकृतिक चीजों से बना होता है और इसे इस्तेमाल करने से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
चेहर पर लगाता है चमक
बेसन का इस्तेमाल आप प्राकृतिक क्लींजर और स्क्रब बनाने के लिए कर सकते हैं. बेसन चेहरे से गंदगी और एक्स्ट्रा तेल और खुरदरापन को हटाकर साफ कर फ्रेश रखता है. यह एक हल्का स्क्रब है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी खूब मदद करता है. वहीं बेसन के प्रयोग करने से स्किन डेड सेल को भी कम करने में फायदा मिलता है. बेसन से डेड सेल हटाने में बहुत प्रभावित होता है. यह त्वचा की रंगत को सुधारता है और नेचुरल ग्लो लाने में स्किन की खूब मदद करता है. वहीं, उन्होंने कहा कि ऑइली स्किन को भी नियंत्रित करने में बेसन खूब उपयोगी माना जाता है.
बेसन का फेस पैक ऐसे करें तैयार
उन्होंने कहा फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच गुलाब जल और थोड़ा दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें और 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की रंगत निखर कर सामने आएगा.
चांद जैसा चमकेगा आपका चेहरा
साथ ही साथ स्किन पर किसी भी तरह की अगर कोई समस्या हो तो आप आसानी से दो चम्मच बेसन एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दही इन तीनों चीजों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक मसाज कर उसे पूरी तरह लेप लगा दें. फिर सूखने तक जब वह सुख जाए तो फिर उसे आप अच्छी तरह ठंडे पानी से धो ले और गुलाब जल से साफ कर लें आपके चेहरे के रंग पहले से ज्यादा चमकेगा. सामने वाले देख कर पूछेंगे आपकी खूबसूरती का राज.
Purnia,Purnia,Bihar
March 08, 2025, 08:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-skin-tips-gram-flour-will-brighten-your-dull-skin-home-remedies-here-to-get-shining-and-glowing-skin-local18-9085125.html