Monday, October 6, 2025
25 C
Surat

Hindu New Year 2025 Date: कब से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष? सर्वार्थ सिद्धि योग में विक्रम संवत 2082 का पहला दिन, जानें 5 महत्व


Last Updated:

Hindu New Year 2025 start date: हिंदू नववर्ष यानि नए विक्रम संवत का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. हिंदू नववर्ष का शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है. कहें तो सर्वार्थ सिद्ध…और पढ़ें

कब से शुरू है हिंदू नववर्ष? सर्वार्थ सिद्धि योग में पहला दिन, जानें 5 महत्व

हिंदू नववर्ष 2025 का शुभारंभ.

हाइलाइट्स

  • हिंदू नववर्ष का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है.
  • हिंदू नववर्ष अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे चलता है.
  • चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.

हिंदू नववर्ष यानि नए विक्रम संवत का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है. हिंदू नववर्ष अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे चलता है. इस समय अंग्रेजी कैलेंडर का वर्ष 2025 है, जबकि हिंदू नववर्ष 2082 आने वाला है. हिंदू नववर्ष का शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है. कहें तो सर्वार्थ सिद्धि योग में पड़ने वाला विक्रम संवत 2082 का पहला दिन शुभ फलदायी होगा. हिंदू नववर्ष के पहले दिन पचंक का समापन हो रहा है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि हिंदू नववर्ष कब शुरू हो रहा है? हिंदू नववर्ष के पहले दिन का महत्व क्या है?

हिंदू नववर्ष 2025 का शुभारंभ कब है?
दृक पंचांग से देखा जाए तो इस बार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4:27 बजे से शुरू हो रही है और यह तिथि अगले दिन 30 ​मार्च को दोपहर 12:49 बजे खत्म होगी. उदयातिथि के आधार पर हिंदू नववर्ष 2025 का शुभारंभ 30 मार्च दिन रविवार से हो रहा है. इस दिन विक्रम संवत 2082 का पहला दिन होगा.

सर्वार्थ सिद्धि योग में हिंदू नववर्ष का शुभारंभ 2025
इस साल हिंदू नववर्ष का शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है. 30 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग शाम को 04 बजकर 35 मिनट पर हो रहा है. यह अगले दिन 31 मार्च को प्रात: 06 बजकर 12 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग एक शुभ योग है, इसमें किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं.

हिंदू नववर्ष 2025 पहले दिन के शुभ मुहूर्त और योग
सूर्योदय: 06:13 ए एम, सूर्यास्त: 06:38 पी एम
चन्द्रोदय: 06:34 ए एम, चन्द्रास्त: 07:50 पी एम
इंद्र योग: 05:54 पी एम तक
रेवती नक्षत्र: 04:35 पी एम तक, फिर अश्विनी नक्षत्र
चन्द्र राशि: मीन
विक्रम संवत: 2082

ब्रह्म मुहूर्त: 04:41 ए एम से 05:27 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:01 पी एम से 12:50 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:19 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:37 पी एम से 07:00 पी एम

हिंदू नववर्ष के पहले दिन का महत्व
1. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि हिंदू नववर्ष के पहले दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.
2. इस दिन ही भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था.
3. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से सतयुग का प्रारंभ हुआ था.
4. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरूआत होती है.
5. सम्राट विक्रमादित्य ने संवत्सर विक्रम संवत् का प्रारंभ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से किया था.

homedharm

कब से शुरू है हिंदू नववर्ष? सर्वार्थ सिद्धि योग में पहला दिन, जानें 5 महत्व


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hindu-new-year-2025-start-date-time-hindi-calendar-chaitra-shukla-pratipada-tithi-sarvartha-siddhi-yoga-vikram-samvat-2082-first-day-9085679.html

Hot this week

सोमवार को करें भगवान शिव की आरती, मंदिर में जरूर चढ़ाएं ये चीज, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

https://www.youtube.com/watch?v=SMv8gp3I4Aoधर्म सोमवार का दिन भगवान शिव की भक्ति के...

Topics

सोमवार को करें भगवान शिव की आरती, मंदिर में जरूर चढ़ाएं ये चीज, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

https://www.youtube.com/watch?v=SMv8gp3I4Aoधर्म सोमवार का दिन भगवान शिव की भक्ति के...

कोजागरी पूर्णिमा पर सुनें यह अष्टलक्ष्मी स्तोत्र, धन-दौलत से भरेगी तिजोरी, मिटेगा आर्थिक संकट

https://www.youtube.com/watch?v=vyekxNAOb7kधर्म Kojagiri Purnima Ashtalakshmi Stotram: कोजागरी पूर्णिमा 6 अक्टूबर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img