Last Updated:
Delhi: का रोज गार्डन फिरोज शाह कोटला के रिंग रोड पर स्थित है और यहां एंट्री मुफ्त है. गुलाब की कई किस्में और रंग-बिरंगे फूल हैं. यह गार्डन 24 घंटे खुला रहता है.

Delhi Rose Garden
हाइलाइट्स
- दिल्ली का रोज गार्डन फिरोज शाह कोटला के पास स्थित है.
- रोज गार्डन में एंट्री मुफ्त है और यह 24 घंटे खुला रहता है.
- गुलाब की कई किस्में और रंग-बिरंगे फूल यहां देख सकते हैं.
दिल्ली: मार्च से ही हल्की-फुल्की गर्मी शुरू हो गई है. अगर आप गर्मी में प्रकृति का आ आनंद लेना चाहते हैं, तो दिल्ली का रोज गार्डन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. यहाँ आपको गुलाब की कई किस्में और रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलेंगे.
इस गार्डन में एंट्री फ्री
यह रोज गार्डन दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के रिंग रोड पर स्थित है. यहां एंट्री बिलकुल मुफ्त है. आप यहां अपने बच्चों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आ सकते हैं. चारों तरफ हरियाली देखकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. इस गार्डन में गुलाब के अलावा और भी कई तरह के फूल खिले हुए हैं. यहां बीच में एक फव्वारा भी है, जिसमे शाम के समय लाइटिंग होती है और बहुत ही सुंदर नजारा दिखाई देता है.
जाने इस गार्डन की खासियत
अगर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए सबसे अच्छी है. बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी यह गार्डन बहुत अच्छा है. यहां बच्चे खेल सकते हैं और आप आराम से बैठकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. इस गार्डन से आपको फिरोज शाह कोटला की ऐतिहासिक इमारत भी दिखाई देगी.
जाने टाइम और लोकेशन
यह गार्डन 24 घंटे खुला रहता है. आप जब चाहें यहां आ सकते हैं. नजदीकी मेट्रो स्टेशन आईटीओ है, जहां से यह पार्क पैदल दूरी पर है.
March 08, 2025, 14:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-see-the-beautiful-view-of-nature-for-free-in-this-rose-garden-of-delhi-local18-ws-d-9081346.html