Last Updated:
Angry Vastu: ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के अनुसार, सुबह, पूजा, भोजन, बाहर जाते, घर आते और सोते वक्त क्रोध नहीं करना चाहिए. क्रोध से नकारात्मकता और बीमारियां बढ़ती हैं.

हमें क्रोध कहां-कहां नहीं करना चाहिए? जानें वजह- (Canva)
हाइलाइट्स
- कई लोगों में बात-बात क्रोध आ जाता है.
- क्रोध से नकारात्मकता और बीमारियां बढ़ती हैं.
- क्रोध करने से मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा नाराज होती हैं.
Angry Vastu: उतार-चढ़ाव तो हर इंसान के जीवन में आते हैं. ऐसे में छोटी-मोटी बातों में क्रोध करना ठीक नहीं है. दरअसल, कई बार लोग अपनी बात मनवाने के लिए दूसरों पर क्रोध करने लगते हैं. ऐसे लोग भले ही इसे अपनी शान समझते हों, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रोध एक ऐसा भाव है जो इंसान के अस्तित्व को ही खत्म कर देता है. क्रोध के आने पर व्यक्ति के सही-गलत सोचने की शक्ति ही खत्म हो जाती है. कहते हैं कि क्रोध एक माचिस के समान होता है जो सबसे पहले उसी इंसान को जलाता है, जो इसके जरिए दूसरों को जलाने की चेष्टा करता है.
इसलिए क्रोध न ही करें तो बेहतर है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो कुछ जगह तो बिलकुल भी क्रोध नहीं करना चाहिए. अब सवाल है कि आखिर कब-कब गुस्सा नहीं करना चाहिए? क्रोध करने से क्या होता है? आइए जानते हैं कि जीवन में इंसान को आखिर क्रोध से क्यों बचना चाहिए? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
इन 6 जगह नहीं करना चाहिए क्रोध
सुबह-सुबह: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सुबह बिस्तर से उठते ही किसी भी इंसान को क्रोध नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि, ऐसा करने से पूरे दिन काम बनना तो दूर, उलटे बिगड़ने लगते हैं.
पूजा के समय: किसी भी जातक को पूजा के समय भी क्रोध नहीं करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि, ऐसा करने वालों की भगवान पूजा स्वीकार नहीं करते हैं. इससे जातक को पूजा लाभ नहीं मिलेगा.
भोजन करते समय: खाना खाते समय भी किसी भी इंसान को क्रोध नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं. इससे शरीर बीमारियों का घर बन सकता है. साथ ही घर में नाकारात्मकता आती है.
बाहर जाते वक्त: किसी काम से घर जाते समय भी नाराज होने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि, ऐसा करने वाले जातक जिस काम से जाते हैं उनका काम नहीं बनता है. इससे आप निराश हो सकते हैं.
घर आते समय: बाहर से घर आते ही किसी भी सदस्य पर गुस्सा नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि इस वक्त क्रोध करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इससे जातक पर धन संकट भी आ सकता है.
रात सोते वक्त: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, रात को सोते वक्त भी किसी बात पर गुस्सा नहीं करना चाहिए. बात दें कि, सोते वक्त क्रोध करने से आयु में कमी आ सकती है. साथ ही, ये आदत परिवार के लिए भी ठीक नहीं है.
March 08, 2025, 17:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/avoid-anger-in-these-6-places-otherwise-work-will-start-getting-spoiled-body-also-become-a-home-for-diseases-says-astrologer-9086588.html