Last Updated:
मुंबई की बीएमसी बिल्डिंग, सीएसएमटी स्टेशन के सामने स्थित, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट फ्रेडरिक स्टीवंस ने डिज़ाइन किया था.

BMC Building
हाइलाइट्स
- बीएमसी बिल्डिंग मुंबई में सीएसएमटी स्टेशन के सामने स्थित है.
- यह इमारत 130 साल से भी पुरानी है और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.
- इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट फ्रेडरिक स्टीवंस ने डिज़ाइन किया था.
Mumbai BMC Headquarter: इंडिया का सबसे बड़ा म्युनिसिपल कारपोरेशन यानी बीएमसी की बिल्डिंग देखने लायक है. यह मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के सामने है. यह दोनों ही इमारतें बहुत खूबसूरत हैं और यूनेस्को ने इन्हें वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया है. इन दोनों को ही ब्रिटिश आर्किटेक्ट फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस ने डिज़ाइन किया था. आज ताज होटल, गेटवे ऑफ इंडिया और मुंबई की गुफाओं की तरह ही लोग दूर-दूर से इस बिल्डिंग को देखने आते हैं.
बिल्डिंग के सबसे ऊपर एक बहुत बड़ी मूर्ति है
इस बिल्डिंग के अंदर भी आप घूम सकते हैं. यहां आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा जैसे मुख्य सीढ़ियां, हेरिटेज डोम, आंगन, अंदरूनी आंगन, कॉर्पोरेशन हॉल, मेयर का चैंबर, कमिश्नर का ऑफिस और स्टैंडिंग कमिटी हॉल. इस टूर का अंत एक म्यूजियम में होता है जहां इस बिल्डिंग की तस्वीरें और वीडियो दिखाए जाते हैं. बीएमसी बिल्डिंग के सबसे ऊपर एक बहुत बड़ी मूर्ति है जिसके नीचे पत्थर पर लैटिन भाषा में लिखा है ‘उर्ब्स प्राइमा इन इंडिस’ जिसका मतलब है ‘भारत का पहला शहर’.
130 साल से पुरानी ये बिल्डिंग
130 साल से भी पुरानी ये बीएमसी बिल्डिंग वेनिस गोथिक और इंडो-सरसेनिक शैली का मिश्रण है. इसका काम 1884 में शुरू हुआ था और 1893 में पूरा हुआ था. शुरुआत में बीएमसी का ऑफिस गिरगांव रोड पर एक छोटी सी बिल्डिंग में था. 1870 में इसे एस्प्लेनेड में शिफ्ट कर दिया गया और आखिरकार 1884 में सीएसएमटी स्टेशन के सामने इसकी नींव रखी गई.
Mumbai,Maharashtra
March 08, 2025, 11:35 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-the-130-year-old-bmc-headquarters-building-attracts-over-1000-visitors-daily-local18-ws-d-9077704.html