Sunday, October 12, 2025
33 C
Surat

खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा, होगा पैसा ही पैसा


Last Updated:

Khatu Shyam Mandir: खाटू नगरी में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का नारा गूंज रहा है. हर तरफ भक्तों का तांता लगा हुआ. अगर आप भी जानें का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लिजिए. आपको पता चल जाएगा बाबा श्याम …और पढ़ें

खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा..

खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेला से लाएं ये सामान.

हाइलाइट्स

  • खाटू श्याम लक्खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा.
  • चादर, आसन और रुमाल घर में रखने से बरकत होती है.
  • खाटू श्यामजी का जल और इत्र घर में शुभ माने जाते हैं.

सीकर: बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान पर चढ़ने लगा है. अब तक करीब कई हजार श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है तो वही देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. रींगस से खाटू श्याम जी तक का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से अटा पड़ा देख सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी खाटू श्याम के दर्शन करने जाने वाले हैं, तो उससे पहले ये खबर पढ़ लें. आप जान लें लक्खी मेला कौन सी जरूरी चीजें लेकर आएं, जिससे घर की बरकत दोगुनी हो जाए.

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा नारे से गूंज रहा सीकर
खाटू नगरी में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का नारा गूंज रहा है. कई राज्यों के फूलों से बाबा का दरबार सजाया जा रहा है. कोई पेट पर लाइन तो कोई हाथों में बाबा का निशान लिए जयकारों के साथ खाटू नगरी की ओर आ रहे हैं. श्याम भक्तों के चेहरों पर ना थकावट है ना कोई सिकन. बिना पैरों में छालों की परवाह किए हर भक्त बाबा का दीदार करना चाह रहा है. बता दें, राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले में खाटू श्याम धाम स्थित है. यह खाटू श्याम का सबसे प्राचीन मंदिर हैं. खाटू श्यामजी को कलियुग में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है. खाटू श्यामजी का असल नाम बर्बरीक है, जो भीमपुत्र घटोत्कच के पुत्र थे. इस साल यानी 2025 में खाटू नगरी में बाबा श्याम का प्रसिद्ध 12 दिवसीय लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 11 मार्च, 2025 तक चलेगा.

स्टेज पर ही दूल्हा करने लगा ये हरकत, पहले शर्माई फिर बिगड़ गया मूड, दूल्हन ने जड़ दिए दनादन थप्पड़

आप भी जा रहे तो पढ़ लें ये खबर
हर कोई बाबा श्याम के दरबार पर कुछ न कुछ आस लेकर जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार और अपने लिए तरक्की की कामना करने वाले हो तो नीचे बताई गई चीजों को लाना मत भूलना. अगर आप भी मेले में बाबा खाटू श्याम धाम जा रहे हैं, तो बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद वहां से प्रसाद के अलावा 5 चीजें अपने साथ जरूर लाएं. मान्यता है कि इन चीजों अपने घर में रखने से व्यक्ति और परिवार की बरकत दुगुनी हो जाती है.

जरूर लाएं ये सामान
जी हां, आपने सही पढ़ा. यदि आप खाटू श्याम लक्खी मेला जा रहे हैं, तो वहां से चादर, आसन और रुमाल जरूर लेकर आएं. खाटू श्यामजी की यहां से लाई चादर या आसन को घर में रखने उसका पूजा में उपयोग करन से भगवान की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इससे परिवार में सुख-शांति और आर्थिक तरक्की होती है. ऐसे में आप लोग आसन जरूर लाएं और उसका इस्तेमाल भगवान की पूजा करने में करना.

लक्ष्मी जी का होगा वास
बाबा श्याम के मंदिर से लोग इत्र यानी परफ्यूम भी लेकर आते हैं, जिसे अपने घर के पूजा स्थल पर रखकर उपयोग करना शुभ माना जाता है. इस इत्र को लगाने या घर में इसके सुगंधित वातावरण से सकारात्मकता और शांति बनी रहती है. मान्यता है कि इस इत्र की सुगंध से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और बरकत बनी रहती है. इसलिए अगर अब आप कोई परफ्यूम इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हटाकर खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद ले आइए.

प्यार का ये कैसा सिला, कमरे में लड़के का खुला राज, पहुंची पुलिस के पास, बोली- साहब वो तो मियां…

पवित्र जल साथ लाएं
इसके अलावा, खाटू श्याम धाम जाने वाले लोग वापसी में वहां से जल लेकर आते हैं. कहते हैं कि यहां से लाया गया जल पवित्र होता है और इसे अपने घर में छिड़कना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि खाटू श्याम जी का जल घर में बरकत और उन्नति लेकर आता है.

यह भी है शुभ
खाटू श्यामजी के मंदिर से मोर पंख घर लाना शुभ और सौभाग्यवर्धक माना जाता है. खाटू श्यामजी के धाम से लाया गया मोर पंख घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वृद्धि होती है.

जीवन में सफलता के लिए आजमाएं ये
खाटू श्यामजी के मंदिर से मिट्टी लाकर उसे घर में लगे तुलसी के पौधे में डालना शुभ माना जाता है. यह मान्यता है कि इससे घर में बरकत, सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इससे परिवार के सदस्यों का सौभाग्य बढ़ता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है.

homerajasthan

खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा..

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img