Sunday, October 12, 2025
22 C
Surat

नवरात्रि, छठ, रामनवमी, हिंदू नववर्ष से लेकर हनुमान जयंती तक… चैत्र माह में पड़ेंगे ये पर्व, जानें तिथि


Last Updated:

Chaitra Month Festival Dates: सनातन धर्म में चैत्र माह का खासा महत्व है. 15 मार्च से इसकी शुरुआत होगी और 12 अप्रैल को समापन होगा. इस माह में चैत्र नवरात्रि, चैती छठ, रामनवमी, हिंदू नववर्ष से लेकर हनुमान जयंती स…और पढ़ें

नवरात्रि, छठ, हिंदू नववर्ष से रामनवमी तक... चैत्र माह में पड़ेंगे ये पर्व

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • 15 मार्च से चैत्र माह की शुरुआत होगी
  • चैत्र माह में कई महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे
  • 12 अप्रैल को चैत्र माह का समापन होगा

देवघर. कुछ दिनों में चैत्र महीना शुरू होने वाला है. यह महीना सनातन धर्म के अनुसार बेहद खास होता है. साथ ही हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का पहला माह भी होता है. चैत्र के महीने में ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. इसे मधुमास भी कहा जाता है. इस महीना में चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार भी पड़ते हैं. इस माह में मौसम परिवर्तन भी होता है. वसंत ऋतु खत्म होता है और और ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत होती है.

15 मार्च से चैत्र माह शुरू
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि 14 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि है. उसी दिन होली का त्यौहार मनाया जाएगा और साल का पहला चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है. हालांकि इसका असर भारत में नहीं रहेगा. 14 मार्च के बाद 15 मार्च से चैत्र माह की शुरुआत होगी और 12 अप्रैल तक चलेगा. इस माह में चैत्र नवरात्रि, चैती छठ, रामनवमी सहित कई महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार मनाए जाते हैं.

चैत्र माह के पर्वों की सूची

  • 18 मार्च – संकष्टी चतुर्थी
  • 19 मार्च – रंग पंचमी
  • 21 मार्च – शीतला सप्तमी
  • 22 मार्च – शीतला अष्टमी
  • 25 मार्च – पापमोचनी एकादशी
  • 27 मार्च – कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
  • 29 मार्च – अमावस्या
  • 30 मार्च – चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष आरंभ
  • 31 मार्च – गौरी पूजा, मत्स्य जयंती
  • 1 अप्रैल – वरद चतुर्थी, चैती छठ नहाय खाय
  • 3 अप्रैल – रोहिणी व्रत
  • 5 अप्रैल – दुर्गाअष्टमी व्रत
  • 6 अप्रैल – रामनवमी
  • 8 अप्रैल – कामदा एकादशी
  • 10 अप्रैल – शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
  • 11अप्रैल – गुड फ्राइडे
  • 12 अप्रैल – चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती
homedharm

नवरात्रि, छठ, हिंदू नववर्ष से रामनवमी तक… चैत्र माह में पड़ेंगे ये पर्व

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img