Last Updated:
Amalaki Ekadashi 2025 Date: फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी कहते हैं. इस बार यह एकादशी 10 मार्च को आ रही है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन में सुख…और पढ़ें
आमलकी एकादशी
हाइलाइट्स
- आमलकी एकादशी 10 मार्च को है.
- राशि अनुसार उपाय करने से लक्ष्मी-नारायण की कृपा मिलेगी.
- विभिन्न राशियों के लिए अलग-अलग दान के उपाय बताए गए हैं.
आमलकी एकादशी. हिंदू धर्म में साल के 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है और हर एकादशी व्रत का बड़ा महत्व होता है. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही, सभी मन्नतें पूरी होती हैं. लेकिन, आमलकी एकादशी का व्रत हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन अगर राशि अनुसार कुछ उपाय कर लिए जाए, तो साल भर लक्ष्मी-नारायण कई कृपा बनी रहेगी. आइए उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से जानते है राशि अनुसार उपाय.
मेष – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी पर अन्न का दान करें. इससे श्रीहरि प्रसन्न होंगे.
वृषभ – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी पर चीनी का दान करें. इससे चंद्र दोष दूर होगा.
मिथुन – आमलकी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को धन का दान करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
कर्क – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी पर चावल का दान करें. इससे मानसिक तनाव दूर होगा.
सिंह – आमलकी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को शहद का दान करें. इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा.
कन्या – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी पर फल का दान करें. इससे धन संबंधी परेशानी दूर होगी.
तुला – आमलकी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को दूध का दान करें. इससे शुक्र मजबूत होगा.
वृश्चिक – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी पर सुहाग की चीजें का दान करें. इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा.
धनु – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को पीले वस्त्र और पीले चंदन का भगवान को भोग लगाना चाहिए. साथ ही पीले फल का भी दान करें.
मकर राशि- आमलकी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को हरि विष्णु भगवान को दही और इलायची का भोग अर्पित करना चाहिए.
कुंभ – इस राशि के जातक आमलकी एकादशी पर धन का दान करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होगी.
मीन – आमलकी एकादशी के दिन इस राशि के जातको को पीले रंग के वस्त्र का दान करे. इससे श्री हरि की कृपा प्राप्त होंगी.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 10:39 IST
राशि के अनुसार आमलकी एकादशी पर करें ये खास उपाय, भर-भर बरसेगा धन







