Last Updated:
Holi and Holika Dahan 2025: होलिका दहन का पर्व 13 मार्च को मनाया जाएगा और इस दिन 5 जगहों पर आटे के दीपक जलाने का विशेष महत्व है. पांच जगहों पर आटे के दीपक जलाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और गोल्डन टाइम शुरू …और पढ़ें
होली पर इन 5 जगह अवश्य जलाएं आटे के दीपक
हाइलाइट्स
- होलिका दहन 13 मार्च को मनाया जाएगा.
- आटे के दीपक जलाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी.
- दीपक जलाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आएगी.
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 13 मार्च को है. इसके बाद प्रतिपदा तिथि यानी 14 मार्च को धुलेंडी यानी रंगवाली होली खेली जाएगी. हिंदू धर्म में होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है और इस पर्व की रौनक भारत समेत दुनियाभर में देखने को मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर होलिका दहन के दिन पांच जगहों पर आटे के दीपक जलाएंगे तो इससे ना सिर्फ पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी बल्कि धन संबंधित समस्या भी दूर होगी. आटे के दीपक को शुद्ध और पवित्र माना जाता है और इनको जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए जानते हैं होलिका दहन के दिन किन पांच जगहों पर आटे के दीपक जलाने चाहिए…
घर के मेन गेट पर
होलिका दहन के दिन मेन गेट यानी मुख्य द्वार के राइट हैंड साइड की तरफ आटे का पंचमुखी दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस जगह पर आटे का दीपक जलाने से राहु का दुष्प्रभाव कम हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर पर माता लक्ष्मी का आगमन होता है और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.
होलिका दहन के सामने
जहां होलिका दहन हो रहा हो, वहां एक रंगोली बना लें और उस रंगोली में कम से कम चार रंग लाल, पीला, हरा और नीला जरूर हों. रंगोली बनाकर होलिका दहन के सामने 4 तेल के आटे के दीपक अवश्य जलाएं और उसमें दो लौंग अवश्य डालें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी और होली माता से धन धान्य का वरदान भी मिलेगा. साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.
घर की इस दिशा में रखें दीपक
होलिका दहन के दिन घर की उत्तर दिशा और ईशान कोण की तरफ एक एक आटे का दीपक अवश्य रखें. उत्तर दिशा के स्वामी धन और यश के स्वामी भगवान कुबेर तो ईशान कोण के स्वामी गुरु ग्रह हैं. होलिका दहन के दिन इन जगहों पर आटे के दीपक जलाने से धन और वैभव में वृद्धि होगी और भाग्य का भी पूरा साथ मिलता है. साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल रहती है और परिवार के सदस्यों की सभी परेशानी दूर होती हैं.
हनुमान मंदिर में करें यह उपाय
होलिका दहन की शाम हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का आटे का दीपक जलाना बहुत कारगर माना जाता है. दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव दूर होगा और सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलेगी. साथ ही आपकी नौकरी व कारोबार को लेकर चल रही चिंताएं भी दूर होंगी.
सुनसान चौराहे पर अवश्य रखें दीपक
होलिका दहन की रात को आटे का पांच मुखी दीपक बनाकर उसमें काले तिल, एक बताशा, सिंदूर और तांबे का सिक्का डाल लें. फिर उसको होलिका की अग्नि से दीपक जला लें और घर से आरती की तरह उतार लें और किसी सुनसान चौराहे पर रख आएं. ध्यान रखें कि फिर पीछे मुड़कर ना देखें और घर में प्रवेश करते समय हाथ-पैर अवश्य घो लें. ऐसा करने से आपके सभी काम बनते नजर आएंगे और सभी तरह के दोष भी दूर होंगे.
March 09, 2025, 11:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holika-dahan-2024-upay-keep-aate-ke-deepak-at-these-five-places-on-holika-dahan-and-holi-par-aate-ke-deepak-ke-upay-9087816.html







