Last Updated:
दरभंगा में बंगाली टोला के पास राम चंद्र शाह अपनी सामोसे की दुकान लगाते हैं. वह 20 साल से यहां पर सोमासे बेच रहे हैं. वह मात्र 20 रुपए में 6 पीस सामोसे देते हैं.
20 रुपए के 6 समोसे
हाइलाइट्स
- रामचंद्र जी 20 रुपये में 6 समोसे बेचते हैं.
- समोसे के साथ चटनी और प्याज भी मिलता है.
- स्कूल प्रतिबंध के कारण बिक्री में कमी आई है.
दरभंगा. समोसा हर कोई खाना पसंद करता है. जगह-जगह पर आपको समोसे की दुकान या ठेले पर समोसा बेचते हुए लोग मिल जाएंगे, जहां समोसे का दाम मार्केट में ₹8 से लेकर ₹10 तक होता है. वहीं बेलवा गंज के राम चंद्र शाह बीते 20 वर्षों से अपनी दुकान ठेले पर लगाते हैं. यहां आज भी ₹20 में 6 समोसे दिए जाते हैं वह भी चटनी और प्याज के साथ.
यह अपनी दुकान बंगाली टोला में लगाते हैं जहां स्कूली बच्चे पहले उनके ठेले पर से समोसा खाया करते थे तब इनकी रोजाना की बिक्री 300 पीस समोसे की हुआ करती थी. लेकिन अब स्कूल प्रशासन के द्वारा बाहरी सामग्री खाने पर स्कूल अवधि में प्रतिबंध लगा दिया है. राम चंद्र शाह बतातें है कि उन्हें यहां पर समोसा बेचते हुए 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया है.
यहां मिलते हैं 20 का 6 समोसे
रामचंद्र जी यहां 10 रुपए के तीन और ₹20 के 6 पीस समोसे बेचते हैं. यहां उनकी दुकान अच्छी चल रही है और अच्छी बिक्री भी होती है. समोसे के साथ चटनी प्याज भी रहता है. रोजाना 70 समोसे बिक जाते हैं. वह बेलवा गंज से यहां समोसा बेचने के लिए आते हैं. आसपास में दो-तीन स्कूल है पहले लंच के टाइम में बच्चे बाहर खाने के लिए आते थे उस समय में और ज्यादा बिक्री होती थी. लेकिन अब स्कूल से बाहर बच्चों को नहीं आने दिया जाता है इस वजह से कम बिक्री हो रही है. रामचंद्र शाह इसी ठेले पर समोसे बेचकर अपना परिवार चलते हैं. इस गली में दूसरी कोई भी खाने पीने की दुकान आपको नहीं मिलेंगे सबसे ज्यादा आकर्षित रामचंद्र शाह की समोसे का साइज है आप देख कर हंसी रोक नहीं पाएंगे. इतने छोटे और अच्छे समोसे वह यहां पर बनाते हैं.
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
March 09, 2025, 11:46 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-where-else-can-you-get-it-cheaper-than-this-you-can-get-6-samosas-for-rs-20-local18-9087800.html







