Monday, November 10, 2025
31 C
Surat

मऊ में फ्री डायलिसिस! जानें कौन उठा सकता है फायदा और क्या है प्रक्रिया


Last Updated:

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में प्रेमा मल्टी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड, एसबीआई और बजाज हेल्थ इंश्योरेंस से फ्री डायलिसिस की सुविधा है. डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया.

X

डॉ.

डॉ. मोनिका गुप्ता

हाइलाइट्स

  • प्रेमा मल्टी हॉस्पिटल में फ्री डायलिसिस सुविधा.
  • आयुष्मान कार्ड से निशुल्क डायलिसिस संभव.
  • एसबीआई और बजाज हेल्थ इंश्योरेंस से भी फ्री डायलिसिस.

मऊ: अक्सर देखा जाता है कि डायलिसिस के मरीज बजट की कमी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं. लेकिन अब अगर आप डायलिसिस करवाना चाहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. पूर्वांचल के मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में स्थित प्रेमा मल्टी हॉस्पिटल ने जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क डायलिसिस सुविधा शुरू की है, जिससे कोई भी मरीज पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे.

इन लोगों के लिए होगी फ्री डायलिसिस सुविधा
Bharat.one से बात करते हुए प्रेमा मल्टी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. मोनिका गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उनकी जिंदगी सुरक्षित रहे और समय पर उनका इलाज हो सके. उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज के पास आयुष्मान कार्ड है, तो वह यहां बिल्कुल मुफ्त डायलिसिस करवा सकता है. आमतौर पर अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से डायलिसिस की सुविधा नहीं दी जाती, लेकिन प्रेमा मल्टी हॉस्पिटल इस सेवा को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है.

बजाज और एसबीआई हेल्थ इंश्योरेंस से भी मिलेगा लाभ
इसके अलावा, जिन मरीजों के पास एसबीआई या बजाज हेल्थ इंश्योरेंस है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अगर किसी मरीज के पास कोई भी कार्ड नहीं है, तो उसे कम लागत में डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी, जो अन्य जगहों की तुलना में बेहद किफायती होगी.

अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहरों में
अब तक मऊ जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब मुहम्मदाबाद गोहना में स्थित यह अस्पताल उन मरीजों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है, जहां वे बिना किसी परेशानी के समय पर अपना डायलिसिस करवा सकते हैं.

homelifestyle

मऊ में फ्री डायलिसिस! जानें कौन उठा सकता है फायदा और क्या है प्रक्रिया


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-dialysis-is-happening-here-know-what-procedure-needs-to-be-done-and-who-will-get-free-dialysis-local18-9085194.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img