Last Updated:
Ayodhya: मान्यता है कि जीवन में आ रही तमाम परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन के बाद ये उपाय करना बेहद लाभकारी हो सकता है. घर की कलह हो या व्यापार में आ रही परेशानी, सभी से मुक्ति मिल सकती है.
होली
अयोध्या: सनातन धर्म में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पूरे देश में इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. यह पर्व दो दिनों का होता है, पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है. इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च को होगा और होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. ज्योतिषीय दृष्टि से होली पर कुछ विशेष उपाय करने से नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में.
कर सकते हैं ये उपाय
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है. अगर कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही है, तो होलिका दहन की राख ठंडी होने के बाद उसे लाल कपड़े में बांधकर उसमें एक तांबे का सिक्का डालकर तिजोरी में रखना चाहिए. इससे व्यापार और कारोबार में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और आर्थिक लाभ मिलता है.
अगर शनि दोष से परेशान हैं
अगर आप शनि दोष से परेशान हैं या राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति चाहते हैं, तो होलिका दहन की राख को अगले दिन भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित करें. मान्यता है कि इससे शनि दोष और राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है.
घर में होते हैं झगड़े
अगर परिवार में कलह बनी रहती है या पति-पत्नी में बार-बार झगड़े हो रहे हैं, तो होलिका दहन की राख को घर के मुख्य द्वार पर डालना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सकारात्मकता बढ़ती है. इससे पारिवारिक संबंध भी मधुर होते हैं. इन उपायों को करने से आप जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. इस बार होली के दिन आप अपनी समस्या के मुताबिक समाधान का चुनाव कर सकते हैं.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 08:39 IST
होली के दिन करें ये उपाय, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति, संबंधों में आएगी मधुरता!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.







