Thursday, October 2, 2025
26 C
Surat

सफलता के नए मुकाम को छूते हैं ये 3 राशि के जातक, इन पर होती है शनिदेव की विशेष कृपा, क्या आप भी हैं उन्हीं में से एक!


Last Updated:

Favorite Zodiac Sign Of Shani Dev : शनि ग्रह का प्रभाव हमारी राशि और कुंडली के अनुसार अलग-अलग होता है, लेकिन कुछ विशेष राशियों पर शनिदेव की कृपा विशेष रूप से होती है. शनिदेव की कृपा से ये राशियां न सिर्फ धन्य ह…और पढ़ें

सफलता के नए मुकाम को छूते हैं ये 3 राशि के जातक, होती है शनिदेव की विशेष कृपा!

3 राशियां हैं शनिदेव की प्रिय!

हाइलाइट्स

  • मकर राशि के जातक मेहनती और ईमानदार होते हैं.
  • कुंभ राशि के जातक साहसी और कर्मठ होते हैं.
  • वृषभ राशि के जातक इच्छाशक्ति और मेहनत की मिसाल होते हैं.

Favorite Zodiac Sign Of Shani Dev : हमारे जीवन में ग्रहों का असर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन ग्रहों में शनि ग्रह का विशेष महत्व है, जो न सिर्फ कर्मफलदाता के रूप में जाना जाता है, बल्कि वह हमारे जीवन में कर्म और न्याय का पालन करने वाले देवता के रूप में भी पूजे जाते हैं. शनि ग्रह का प्रभाव हर व्यक्ति की कुंडली पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है. कुछ राशियों पर शनिदेव की कृपा इतनी अधिक होती है कि ये जातक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिन पर शनिदेव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और जो जीवन में खुशहाल और धन्य रहते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. मकर राशि: कर्म और मेहनत के प्रतीक
मकर राशि के जातक स्वभाव से बेहद मेहनती और ईमानदार होते हैं. शनिदेव इस राशि के स्वामी हैं, और इस पर उनका विशेष आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. मकर राशि के जातक जो भी कार्य शुरू करते हैं, उसमें सफलता उनके पीछे होती है. ये लोग गरीबों और असहायों की मदद करते हैं और शनिदेव की कृपा से जीवन में कभी भी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होती. मकर राशि के लोग जो भी प्रयास करते हैं, वह अक्सर सफलता की ओर अग्रसर होते हैं. धन के मामले में भी शनिदेव इन जातकों को खूब सौभाग्य प्रदान करते हैं, जिससे ये अपने जीवन में आर्थिक रूप से भी सशक्त रहते हैं.

2. कुंभ राशि: निर्भीक और कर्मठ स्वभाव
कुंभ राशि पर भी शनिदेव का विशेष आशीर्वाद रहता है. कुंभ राशि के जातक स्वभाव से बेहद कर्मठ और साहसी होते हैं. वे जीवन में किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम होते हैं. शनिदेव की कृपा से इन्हें जीवन में कोई भी कठिनाई नहीं आती. ये लोग मेहनत से कभी नहीं भागते, और यही कारण है कि शनिदेव इन पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इस राशि के जातकों के लिए जीवन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होती, चाहे वह धन-संपत्ति हो या सफलता के अवसर. इनका जीवन ज्यादातर समय सुख और समृद्धि से भरा रहता है.

3. वृषभ राशि: इच्छाशक्ति और मेहनत की मिसाल
वृषभ राशि के जातक अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के लिए प्रसिद्ध होते हैं. इस राशि के स्वामी ग्रह शुक्रदेव होते हैं और शुक्र की मित्रता शनिदेव से होती है, जिससे शनिदेव इन पर विशेष रूप से कृपा बरसाते हैं. वृषभ राशि के लोग जीवन में कभी भी हार नहीं मानते, और अपनी इच्छाशक्ति से बड़े से बड़े कार्य को पूरा कर दिखाते हैं. शनिदेव का आशीर्वाद इन जातकों को न सिर्फ मानसिक सशक्तता प्रदान करता है, बल्कि उनके प्रयासों को सफलता की दिशा में भी मार्गदर्शन करता है. इस राशि के जातकों को जीवन में बहुत सी उपलब्धियां मिलती हैं, जो उनके संघर्ष और मेहनत का परिणाम होती हैं.

homeastro

सफलता के नए मुकाम को छूते हैं ये 3 राशि के जातक, होती है शनिदेव की विशेष कृपा!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-3-zodiac-signs-are-favorite-of-lord-shani-these-rashi-are-lucky-according-to-astrology-9090604.html

Hot this week

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img