Thursday, October 2, 2025
24 C
Surat

पीलीभीत वालों हो जाओ तैयार, फिर से धूम मचाने आ रहा बांसुरी महोत्सव! जानिए कब होगी शुरुआत


Last Updated:

पीलीभीत में 23 से 25 मार्च को बांसुरी महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें लोककलाओं, डॉग शो, फ्लावर शो और विभिन्न स्टॉल्स का आनंद मिलेगा. 2021 में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था.

पीलीभीत वालों हो जाओ तैयार, एक बार फिर धूम मचाने आ रहा बांसुरी महोत्सव...

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • 23 से 25 मार्च को पीलीभीत में बांसुरी महोत्सव होगा.
  • महोत्सव में लोककलाएं, डॉग शो, फ्लावर शो और स्टॉल्स होंगे.
  • 2021 में पीलीभीत में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था.

पीलीभीत: यूपी का पीलीभीत शहर जिसे बांसुरी नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां लंबे समय से शहरवासियों को बांसुरी महोत्सव के आयोजन का इंतजार था, जो अब खत्म होने जा रहा है. 23 मार्च से ड्रमंड इंटर कॉलेज में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोककलाओं से लेकर कई आकर्षक स्टॉल्स तक लगाए जाएंगे.
पीलीभीत में बांसुरी का कारोबार सदियों पुराना है. इसी वजह से सरकार ने इसे “एक जिला, एक उत्पाद” (ODOP) योजना में भी शामिल किया है. बांसुरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहां समय-समय पर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. 2021 में यहां पहली बार बांसुरी महोत्सव का आयोजन किया गया था.
अब, पर्यटन निदेशालय के निर्देश पर पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिकारियों को महोत्सव की तैयारियों के निर्देश दिए हैं. प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन सिंह तोमर को इस महोत्सव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

23-25 मार्च तक चलेगा बांसुरी महोत्सव
यह भव्य आयोजन 23 से 25 मार्च तक चलेगा. इस दौरान लोककलाओं के शानदार प्रदर्शन के साथ ही पंजाबी नाइट, डांस और गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी. महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में डॉग शो और फ्लावर शो भी शामिल होंगे. इसके अलावा, देशभर के मशहूर स्टॉल्स भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगे, जहां लोग विभिन्न उत्पादों का लुत्फ उठा सकेंगे.

पिछले बांसुरी महोत्सव में बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
2021 में तत्कालीन डीएम पुलकित खरे के नेतृत्व में पीलीभीत के कारीगरों ने दुनिया की सबसे बड़ी बजाने योग्य बांसुरी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान, प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना और रिकॉर्ड संस्था के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस रिकॉर्ड को आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया था.

स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन सिंह तोमर ने बताया कि इस महोत्सव में न सिर्फ लोकप्रिय कलाकारों को मौका मिलेगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा.
तो तैयार हो जाइए, पीलीभीत के इस भव्य बांसुरी महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए, जहां संगीत, कला और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा.

homelifestyle

पीलीभीत वालों हो जाओ तैयार, एक बार फिर धूम मचाने आ रहा बांसुरी महोत्सव…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-the-wait-of-the-city-dwellers-is-over-the-flute-festival-is-going-to-happen-soon-local18-9091014.html

Hot this week

गुरुवार रखते हैं व्रत तो जरूर सुनें ये कथा, बृहस्पति देव बनाए रखेंगे आशिर्वाद, हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

https://www.youtube.com/watch?v=sNpWtqPTm1Yधर्म गुरुवार का व्रत रखने और बृहस्पति देव की...

शारदा सिन्हा की मधुर आवाज में सुनें छठ पूजा गीत, माहौल हो जाएगा भक्तिमय – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=XE3Xw21GFPIधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img