Last Updated:
Sarkari Naukari Ke Upay: नौ ग्रहों में सूर्य को सरकार का कारक माना जाता है और शनि को नौकरी का कारक माना जाता है. जब किसी की कुंडली में सूर्य और शनि की अच्छी स्थिति होती है तो उसे नौकरी प्राप्त होती है और अगर उस…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सरकारी नौकरी के लिए सूर्य और शनि की स्थिति महत्वपूर्ण है.
- सूर्य को अर्घ्य देने से नौकरी में सफलता मिलती है.
- शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे तेल चढ़ाना चाहिए.
Sarkari Naukari Ke Upay: सरकारी नौकरी, एक ऐसी नौकरी है जिसका सपना हर माता-पिता अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए देखते है. वहीं हर बच्चे की इच्छा होती है कि वह अपने माता-पिता के सपने को पूरा करे. वहीं अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए बच्चे अपना घर परिवार छोड़कर दूसरे शहर चले जाते हैं और दूसरे शहर जाकर सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं. अगर आपका भी सिलेक्शन किसी कारण से सरकारी नौकरी में नहीं हो पा रहा है तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह आपका भाग्य हो सकता है. अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह की चीज हो रही है तो आज हम आपको ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप भी अपने बंद किस्मत के ताले खोल सकते है.
ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार नौ ग्रहों में सूर्य को सरकार का कारक माना जाता है और शनि को नौकरी का कारक माना जाता है. जब किसी की कुंडली में सूर्य और शनि की अच्छी स्थिति होती है तो उसे नौकरी प्राप्त होती है और अगर उसमें से सूर्य बहुत अच्छा होता है तो ऐसे लोगों को बड़ी नौकरियां प्राप्त होती है. अगर आपको अच्छी नौकरी चाहिए तो उसके लिए आपको अपनी कुंडली में सूर्य और शनि दोनों को मजबूत करना होगा.
सूर्य और शनि मजबूत करने के उपाय
जो भी व्यक्ति सूर्य की उपासना करना चाहते हैं उन्हें सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि कर सूर्य को अर्घ देना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में लाल चंदन और लाल कनैल का फूल डालकर अर्घ्य दें.
अगर आप कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में बार-बार रुकावट महसूस करते हैं या किसी कारण वश आपका सिलेक्शन नहीं हो पा रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको आदित्य हृदय स्त्रोत के पाठ का जाप करना चाहिए. इस पाठ की शुरुआत रविवार के दिन से करें. वहीं अगर आप पहली बार सूर्य को अर्घ्य देना चाहते है तो इसकी शुरुआत रविवार के दिन से करने से यह आपको उचित फल देगा.
शनि को प्रसन्न करने के लिए उपाय
शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल चढ़ाना चाहिए और तेल चढ़ाना के साथ-साथ तेल का दीपक जलाना चाहिए.
शनि को प्रसन्न करने के लिए गरीबों में दान करना और उनकी सेवा करना चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शनि देव को तेल चढ़ाने और दिया जलाने का निर्धारित समय सूर्यास्त से पहले होता है.
March 10, 2025, 18:28 IST
सरकारी नौकरी पाने का ये है सबसे कारगर उपाय, रविवार के दिन कर लें बस ये काम