Sunday, November 16, 2025
28 C
Surat

नेता हो या अभिनेता, रायबरेली में एंट्री से पहले इस मंदिर में जरूर टेकते हैं मत्था, इस मंदिर की महिमा है अपार!


Last Updated:

रायबरेली के पीपलेश्वर हनुमान मंदिर का 100 वर्षों का इतिहास है. राजनेता और अभिनेता जैसे इंदिरा गांधी, राजनाथ सिंह, अजय देवगन यहां दर्शन करते हैं. श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है.

X

पीपलेश्वर

पीपलेश्वर हनुमान मंदिर 

हाइलाइट्स

  • पीपलेश्वर हनुमान मंदिर का 100 वर्षों का इतिहास है.
  • इंदिरा गांधी, राजनाथ सिंह, अजय देवगन ने यहां दर्शन किए.
  • मंदिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है.

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में प्रवेश करने से पहले लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर स्थित पीपलेश्वर (चुरुवा) हनुमान मंदिर जिले की सीमा का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहां पर दर्शन करने के बाद ही कोई भी राजनेता या अभिनेता जिले में प्रवेश करते हैं. इस मंदिर का इतिहास 100 वर्षों से जुड़ा हुआ है और यह टोल प्लाजा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. मंदिर में मत्था टेकने के बाद ही लोग आगे बढ़ते हैं. चाहे वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हों, वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, या बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन और राजपाल यादव – सभी ने यहां दर्शन किए हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां सच्चे मन से की गई पूजा और मन्नतें पूरी होती हैं. इस मंदिर में बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, और राजमार्ग से गुजरने वाले प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और अभिनेता भी यहां रुककर मत्था टेकते हैं.

अटूट श्रद्धा का केंद्र
मंदिर में दर्शन करने आए बछरावां कस्बे के श्रद्धालु अखिलेश चौधरी ने बताया कि वह पिछले 28 वर्षों से इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं, जहां उनकी कई मनोकामनाएं पूरी हुई हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार मंदिर के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई थी, लेकिन प्रभु की इच्छा से दोनों वाहनों के किसी भी चालक या यात्री को कोई खरोच नहीं आई. हालांकि, वाहन को कटर से काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित थे. यह मंदिर लोगों की अटूट आस्था का केंद्र है.

राजनेताओं और अभिनेताओं का श्रद्धा स्थल
मंदिर के पुजारी चंद्रमणि अवस्थी ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है. पहले यहां सिर्फ कच्चा गलियारा हुआ करता था, जहां उनके पूर्वज पूजा-पाठ किया करते थे. वे पिछले 30 वर्षों से यहां प्रभु की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता दर्शन के लिए आए हैं, जिनमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्या, अभिनेता अजय देवगन और राजपाल यादव शामिल हैं.

homedharm

नेता हो या अभिनेता, रायबरेली में एंट्री से पहले इस मंदिर में टेकते हैं मत्था!

Hot this week

Topics

Who was the first to start selling parathas in Paratha street and which big man came first to eat them here? – Himachal Pradesh...

Last Updated:November 16, 2025, 11:34 ISTपुरानी दिल्ली की...

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img