Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

Guru Grah Upay: बृहस्पति को मजबूत करने के लिए करें ये विशेष उपाय, खोलें किस्मत के द्वार


Last Updated:

Guru Grah Upay: जातक का भाग्य उसकी कुंडली तय करती है. कुंडली में सभी ग्रह सही हों तो व्यक्ति की किस्मत अच्छी होती है. वहीं करियर, सफलता, व्यापार ये सभी चीजें बृहस्पति ग्रह से होती है, कुंडली में ये मजबूत होता ह…और पढ़ें

किस्मत के द्वार खोलेगा कमजोर बृहस्पति को मजबूत करने का ये विशेष उपाय

हाइलाइट्स

  • गुरुवार का व्रत रखें और पीले वस्त्र धारण करें.
  • बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें.
  • केले के पेड़ की पूजा और जल चढ़ाएं.

Guru Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को गुरु का स्थान प्राप्त है. यह ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि, भाग्य और धार्मिकता का कारक ग्रह माना जाता है. कुंडली में बृहस्पति की कमजोर स्थिति व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का कारण बन सकती है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा से जानते गुरु के कमजोर होने के लक्षण और उसे मजबूत करने के उपाय.

बृहस्पति कमजोर होने के लक्षण:

  • शिक्षा और करियर में बाधाएं आना.
  • आर्थिक परेशानियाँ और धन की कमी.
  • वैवाहिक जीवन में समस्याएं
  • स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, विशेषकर पेट और लीवर से संबंधित.
  • भाग्य का साथ न मिलना और कार्यों में असफलता.
  • मानसिक तनाव और निराशा.
  • धार्मिक कार्यों में रुचि कम होना.

बृहस्पति को मजबूत करने के उपाय:

बृहस्पति को मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख उपाय निम्नलिखित हैं-

गुरुवार का व्रत: गुरुवार का व्रत रखना बृहस्पति को प्रसन्न करने का एक सरल और प्रभावी उपाय है. इस दिन पीले वस्त्र धारण करें, केले के पेड़ की पूजा करें और विष्णु भगवान की आराधना करें.

दान: गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है. आप चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, सोना, पुस्तकें आदि दान कर सकते हैं.

रत्न: पुखराज बृहस्पति का रत्न है. ज्योतिषीय सलाह के अनुसार पुखराज धारण करने से बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा सुनेला या सोनल उपरत्न भी धारण किया जा सकता है.

मंत्र जाप: बृहस्पति के बीज मंत्र “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः” का जाप करने से बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है. इस मंत्र का 108 बार या एक माला जाप करना चाहिए.

केले के पेड़ की सेवा: गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना और जल चढ़ाना भी बृहस्पति को प्रसन्न करता है.

अन्य उपाय: माथे पर चंदन या हल्दी का तिलक लगाना, पीले वस्त्र धारण करना, सोने के आभूषण पहनना, और नियमित रूप से मंदिर में हल्दी का दान करना भी बृहस्पति को मजबूत करने में सहायक होते हैं.

homedharm

किस्मत के द्वार खोलेगा कमजोर बृहस्पति को मजबूत करने का ये विशेष उपाय

Hot this week

Topics

ravan ke 10 sir kiska pratik hai। रावण के 10 सिरों का मतलब

Ravan 10 Heads: हर साल जब दशहरा आता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img