Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

होली पर ट्रेन का झंझट छोड़िए, थर्ड AC जितने पैसे में कीजिए हवाई सफर, मौका हाथ से न छूट जाए


Last Updated:

IndiGo Getaway Sale Offer: इंडिगो ‘होली गेटअवे सेल’ लेकर आया है. सेल के तहत एयरलाइंस ने बेहद सस्‍ती कीमत में घरेलू और हवाई यात्रा के लिए ऑफर किया है.

होली पर ट्रेन को छोड़िए, थर्ड AC जितने पैसे में कीजिए हवाई सफर, छूट न जाए मौका

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • इंडिगो लेकर आई होली गेटअवे सेल ऑफर.
  • थर्ड एसी से भी कम कीमतों में डोमेस्टिक टिकट.
  • चंद हजार रुपए में कीजिए विदेश की सैर.

IndiGo Getaway Sale Offer: होली में घर जाने के लिए ट्रेन का झंझट छोडि़ए और थर्ड एसी जितनी कीमत पर हवाई सफर कीजिए. जी हां, इंडिगो हवाई यात्रियों को खास डिस्काउंट्स लेकर आया है. अगर आप भी ट्रेवल करने का सोच रहे हैं, तो इंडिगो का यह “होली गेटअवे सेल” आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. यह ऑफर 12 मार्च 2025 तक वैलिड है और यात्रा की तारीख 17 मार्च 2025 से लेकर 21 सितंबर 2025 तक हो सकती है.

इंडिगो के इस ऑफर के जरिए ₹1,199 में फ्लाइट्स देने का वादा करता है, जो घरेलू यात्रा के लिए है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए कीमत ₹4,199 से शुरू होती है. ये सभी किराए नकेवल एकतरफा (one-way) यात्रा के लिए हैं, बल्कि इसमें सभी टैक्स और चार्जेज़ भी शामिल हैं.अगर आप फ्लाइट्स के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा सेवाओं का भी लाभ उठाना चाहते हैं, तो इंडिगो आपको कुछ बेहतरीन डिस्काउंट्स भी दे रहा है.

इंडिगो होली गेटअवे सेल के तहत दे रही है यह खास ऑफर
1. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए प्री-पेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 20% तक की छूट.
2. सीट सिलेक्शन पर 35% तक की छूट.
3. प्री-बुक किए गए मील्स पर 10% की छूट.
4. एक्स्ट्रा लेगरूम वाली सीट (Emergency XL) ₹599 से शुरू, जो घरेलू यात्रा के लिए है, और ₹699 से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए.
5. फास्ट फॉरवर्ड सेवा पर 50% तक की छूट.
6. 6E Prime और 6E Seat & Eat पर 30% तक की छूट.

5% का मिलेगा एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट
इंडिगो के अनुसार, इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करने वाल पैसेंजर्स को अतिरिक्त 5% का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस ऑफर का फायद खास तौर पर वे पैसेंजर्स उठा सकते हैं, जिनको खासकर दूर-दराज के शहरों या देशों में जाना हो. दूरदराज की ट्रेन यात्रा में समय ज्यादा लगता है, और अक्सर टिकट में भी फ्लेक्सिबिलिटी नहीं मिलती. अगर आप ट्रेन की बजाय फ्लाइट से यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो ये ऑफर एक बेहतरीन मौका हो सकता है.

homenation

होली पर ट्रेन को छोड़िए, थर्ड AC जितने पैसे में कीजिए हवाई सफर, छूट न जाए मौका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/forget-hassle-of-train-travel-on-holi-travel-by-air-at-same-cost-as-third-ac-dont-miss-opportunity-9093537.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img