Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

रोडवेज ने तैयार की होली के लिए बसों की स्पेशल सेवा, भीड़-भाड़ से निपटने के लिए बढ़ाए गए फेरे!


Last Updated:

होली के त्योहार को देखते हुए रोडवेज बस निगम ने दिल्ली, हरिद्वार, कानपुर आदि रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई हैं. गोला डिपो से दिल्ली के लिए 10 और हरिद्वार के लिए 5 बसें बढ़ाई गई हैं.

X

रोडवेज

रोडवेज बस स्टेशन

हाइलाइट्स

  • होली पर गोला से दिल्ली के लिए 10 अतिरिक्त बसें चलेंगी.
  • हरिद्वार के लिए 5 और कानपुर के लिए 10 बसें चलेंगी.
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं.

लखीमपुर: होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में त्योहार मनाने के लिए लोग अपने–अपने घरों को लौट रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस निगम ने कुछ विशेष बसें चलाने का फैसला लिया है, ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और त्योहार मना सकें. होली के दौरान दिल्ली, हरिद्वार, कानपुर, रुद्रपुर सहित कई स्थानों पर यात्रियों की आवाजाही सबसे अधिक होती है. इसे देखते हुए रोडवेज निगम ने इन मार्गों पर अतिरिक्त बसें संचालित करने की योजना बनाई है.

गोला डिपो की बस सेवा
गोला डिपो के पास 99 निगम की और 28 अनुबंधित बसें उपलब्ध हैं, जो दिल्ली, उत्तराखंड, कानपुर, अलीगढ़, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर, अयोध्या और बनारस सहित कई रूटों पर चलाई जाती हैं. होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोला डिपो ने दिल्ली रूट पर 10 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है.
गोला डिपो के एआरएम महेश चंद्र कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य दिनों में गोला डिपो से दिल्ली के लिए करीब 25 बसें संचालित होती हैं, लेकिन होली को ध्यान में रखते हुए 10 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. अब गोला से दिल्ली के लिए कुल 35 बसें उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इसके अलावा हरिद्वार के लिए 5 बसें और कानपुर के लिए 10 बसों का संचालन किया जाएगा. होली पर अन्य प्रदेशों में नौकरी करने वाले लोग अपने घर लौटते हैं, ऐसे में उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस निगम ने पूरी व्यवस्था कर ली है और विशेष बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है.

लखीमपुर डिपो की बस सेवा
लखीमपुर डिपो के पास कुल 83 अनुबंधित बसें हैं, जो गोला, धौरहरा, सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर आदि रूटों पर संचालित होती हैं. होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों के फेरो में भी बढ़ोतरी की गई है.

निगम के पास बसों की स्थिति
गोला डिपो
निगम की बसें: 99
अनुबंधित बसें: 28
दिल्ली रूट पर कुल बसें: 35
हरिद्वार रूट पर बसें: 05
कानपुर रूट पर बसें: 10

लखीमपुर डिपो
अनुबंधित बसें: 83
होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रोडवेज निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे लोगों को सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.

homelifestyle

रोडवेज ने तैयार की होली के लिए बसों की स्पेशल सेवा, भीड़-भाड़ से निपटने…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-holi-special-bus-services-lucknow-delhi-kanpur-local18-9093185.html

Hot this week

Mercury in 10th house। कुंडली में बुध ग्रह के फल और उपाय

Mercury In 10th House: जब कोई इंसान अपनी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img