Saturday, November 15, 2025
22 C
Surat

मर्दों की शारीरिक शक्ति बढ़ाए गोखरू, जानें 5 बड़े फायदे


Last Updated:

Gokhru benefits: गोखरू एक औषधीय जड़ी-बूटी है जो पुरुषों में स्टेमिना बढ़ाने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, यूरिन इंफेक्शन कम करने, हार्ट डिजीज से बचाने आदि में फायदेमंद है. आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा में इसका व्य…और पढ़ें

मर्दों की शारीरिक शक्ति बढ़ाए गोखरू, जानें 5 बड़े फायदे और गुण

गोखरू पुरुष स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है.

Gokhru benefits: गोखरू को आयुर्वेद में बेहद फायदेमंद जड़ी-बूटी माना गया है. ढेरों औषधीय गुणों से भरपूर गोखरू को गोक्षुर भी कहा जाता है. यह उत्तर भारत में अधिक मिलता है. यह सभी तरह की मिट्टी में उग सकता है और यह एक झाड़ी नुमा पौधा है. इसे आप आसानी से सड़क के किनारे भी उगता देख सकते हैं. गोखरू पर छोटे-छोटे पीले रंग के फूल खिलते हैं. साथ ही इस पर छोटे आकार के कांटेदार फल लगते हैं. ये औषधि बनाने के काम आते हैं. गोखरू का पौधा आपको राजस्थान, हरियाणा में खासकर अधिक मात्रा में देखने को मिल जाएगा. जानिए, गोखरू के औषधीय गुणों में छिपे इसके फायदों के बारे में.

गोखरू के फायदे (Gokhru ke fayde)

-आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में बड़े पैमाने पर गोखरू का उपयोग किया जाता है. गोखरू का इस्तेमाल कई तरह के रोगों को ठीक करने में किया जाता है. आयुर्वेद में गोखरू के फलों की बहुत मांग है. दरअसल, गोखरू पेशाब संबंधित समस्याओं को ठीक कर सकता है. पुरुषों की सेहत का ख्याल रखता है.हार्ट,पाचन और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है.

-गोखरू में मूत्रवर्धक गुण पाए जाते हैं. यह किडनी में होने वाली पथरी को तोड़ने और पेशाब के प्रवाह को बेहतर बनाने में भी कारगर है. यूरिन इंफेक्शन, और मूत्र त्याग में जलन को कम करता है.

-गोखरू पुरुष स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है. इसके सेवन से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. इससे पुरुषों में यौन शक्ति, ऊर्जा और प्रजनन क्षमता में सुधार हो सकता है.

-इसके अलावा गोखरू ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है, जिससे हार्ट संबंधित परेशानियां नहीं होती हैं. इसमें मौजूद सैपोनिन हार्ट डिजीज से बचाने में फायदेमंद है. इसके सेवन से जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस में आराम मिल सकता है.

– गोखरू पाचन तंत्र को भी बेहतर और मजबूत बनाता है. इसमें फाइबर होता है, जो कब्ज से ग्रस्त लोगों के लिए रामबाण है. इसका इस्तेमाल त्वचा रोगों जैसे एक्जिमा, खुजली के इलाज के लिए भी किया जाता है.

homelifestyle

मर्दों की शारीरिक शक्ति बढ़ाए गोखरू, जानें 5 बड़े फायदे और गुण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gokhru-ayurvedic-medicine-a-boon-for-men-health-increases-body-stamina-control-bp-urine-infection-gokhru-ke-fayde-in-hindi-9092719.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img