Last Updated:
Ank Jyotish 12 March 2025: आज 12 मार्च का दिन मूलांक 3 वाले नौकरी पेशा जातक अधिकारियों से होली की छुट्टी का आवेदन कर सकते हैं. मूलांक 4 वालों को अपनी पसंद की चीजें करने का मौका मिलेगा. वहीं मूलांक 8 वाले कामकाज…और पढ़ें

आज का भविष्यफल 12 मार्च 2025
हाइलाइट्स
- मूलांक 7 वाले दूसरों के बहकावे में आने से बचें.
- मूलांक 3 वाले होली की छुट्टी का आवेदन कर सकते हैं.
- मूलांक 4 वालों को पसंद की चीजें करने का मौका मिलेगा.
अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 वाले आज कार्यक्षेत्र में मर्जी से काम करना ज्यादा चाहेंगे. आज आपको लव लाइफ में थोड़ी नरमी लानी चाहिए. चंचलता अधिक रहेगी और आप मर्जी से काम करते नजर आएंगे. छोटी-छोटी बातों को लेकर ज्यादा चिंता ना करें. आपको कुछ धन लाभ होगा और आप इस समय अपनी पसंद की कोई चीज खरीद सकते हैं. अगर आप बिना जिद के काम करेंगे तो आपको लाभ मिलेगा.
अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 वाले आज अधिक भावुक रहने वाले हैं. होली की वजह से घर पर शोर शराबा का माहौल रहेगा और बच्चे काफी प्रसन्न नजर आएंगे. दोपहर में आपको कोई नई खबर मिल सकती है. खाने-पीने में आप मनमौजी हो सकते हैं. माताजी से आपको प्यार और स्नेह मिलेगा. आप अचानक किसी से बातचीत शुरू कर सकते हैं और किसी के संपर्क में आकर आपको काफी अच्छा महसूस हो सकता है. आज खुशी का माहौल रहेगा.
अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहने वाला है. नौकरी करने वाले आज अधिकारियों से होली की छुट्टी का आवेदन कर सकते हैं. होली के सामान की बिक्री करने वालों को आज अच्छा लाभ होगा. लव लाइफ में अगर किसी चीज का तनाव चल रहा है तो वह आज बातचीत के माध्यम से खत्म हो जाएगा. दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और होली को लेकर प्लानिंग भी कर सकते हैं.
अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ रहेगा क्योंकि आज आपको अपनी पसंद की चीजें करने का मौका मिलेगा. रचनात्मक कार्य करने से आपको आमदनी में बढ़ोतरी के मौके मिलेंगे. रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा और व्यापारियों को अच्छा फायदा मिलेगा. होली की वजह से घर में खुशियों का माहौल रहेगा.
अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वाले बुधवार के दिन होली की वजह से मौज-मस्ती के मूड में नजर आएंगे. ऐसे में जो काम समय पर होने थे, उनमें देरी हो सकती है. इसलिए समय का भी रखें. स्तों के साथ बातचीत में समय बिताएंगे. इस समय अपने खान-पान का ध्यान रखें. किसी को मनाने के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आज वापस मिलने की संभावना बन रही है.
अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 वालों को अपनी इच्छानुसार काम में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं, इसलिए समय का लाभ उठाएं. लव रिलेशन में आज का दिन अच्छा रह सकता है. किसी को प्रपोज करने के लिए आपका दिन भाग्यशाली हो सकता है. अगर कोई सरकारी कार्य काफी समय से अटका हुआ है तो आज वह पूरा हो सकता है. छात्र एग्जाम की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे.
अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वालों के लिए बुधवार का दिन सामान्य रहने वाला है. कुछ लोग परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वे पूरे तरह से विफल होंगे और आपकी समझदारी की जीत होगी. होली की वजह से घर पर पकवान बनाए जा सकते हैं और घर के बच्चे काफी खुश भी नजर आएंगे. हालांकि दूसरों के बहकावे में आने से बचें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.
अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 8 वालों के लिए बुधवार का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है. परिवार में कुछ मतभेद की वजह से मन में तनाव रह सकता है. कामकाज में व्यस्तता अधिक रहेगी, जिसकी वजह से इच्छा के अनुसार अधिक काम नहीं कर पाएंगे. आज किसी से भी धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी के साथ बच्चों की किसी बात पर बहसबाजी की स्थिति बन सकती है. होली की वजह से छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है.
अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वाले आज होली की तैयारियां करेंगे और इसको लेकर पूरे दिन भागदौड़ की स्थिति रहेगी. नौकरी करने वाले आज ऑफिस में होली की पार्टी का आनंद ले सकते हैं और कुछ गिफ्ट भी मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ अगर कोई वाद विवाद चल रहा है तो वह आज खत्म हो जाएगा और रिश्ते फिर से मजबूत हो जाएंगे.
March 12, 2025, 01:31 IST
अंक ज्योतिष: मूलांक 7 वाले दूसरों के बहकावे में आने से बचें, जानें आज अंक फल