Wednesday, September 24, 2025
24.9 C
Surat

Happy Holi Wishes: होली आई है, ढेरों खुशियां लाई है… रंगों के त्योहार पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश


Last Updated:

Happy Holi 2025 Wishes: होली का त्योहार 14 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. रंगों के इस पर्व की शुरुआत कई जगहों पर पहले ही हो चुकी है. होली पर बच्चे हों या बड़े, सब रंगों में सराबोर नजर आते हैं. इस दिन…और पढ़ें

होली आई है, ढेरों खुशियां लाई है.. त्योहार पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

होली के शुभकामना संदेश

हाइलाइट्स

  • होली का त्योहार इस बार 14 मार्च को मनाया जाएगा.
  • कई जगहों पर होली 15 मार्च को भी खेली जाएगी.
  • होली के त्योहार पर सभी रंगों में सराबोर नजर आते हैं.

Holi 2025 Wishes: होली रंगों का त्योहार होता है, जिसे पूरे देश में खुशी और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह विशेष रूप से वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंगों से रंगते हैं, मिठाइयां खाते हैं और पुराने गिले-शिकवे भूलकर भाईचारे और प्रेम का संदेश फैलाते हैं. यह त्योहार न केवल समाज में एकता को बढ़ावा देता है, बल्कि हर दिल में खुशी और उत्साह का संचार करता है. होली का पर्व रंगों, संगीत और नृत्य से भरपूर होता है, जो सभी को एक-दूसरे के करीब लाता है और हर चेहरे पर मुस्कान ला देता है.

इस बार किस दिन मनाई जा रही है होली?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से शुरू हो रही है और यह तिथि 15 मार्च को दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक मान्य रहेगी. भगवान शिव की नगरी काशी में होलिका दहन के अगले दिन सुबह में होली खेली जाती है. इस आधार पर इस साल बनारस में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. उस दिन ही रंग और गुलाल खेला जाएगा.

15 मार्च को भी खेली जाएगी होली?

उदयातिथि के आधार पर होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में और होली फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा में मनाने का विधान है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर प्रतिपदा तिथि 15 मार्च को प्राप्त हो रही है, इस वज​ह से 15 मार्च को होली मनाई जाएगी. बनारस और मथुरा के अलावा अन्य जगहों पर होली 15 मार्च को है. मिथिला क्षेत्र में भी होली 15 मार्च को मनाई जाएगी.

होली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

– रंगों के इस त्योहार में, सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है मेरी भगवान से हर बार. होली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

– कान्हा की पिचकारी और राधा का रंग, आओ प्यार के रंग से रंग दें ये दुनिया सारी, इस रंग का है न कोई जात-पात, न ही कोई बोली. होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

– होली आई है, ढेरों खुशियां लाई है, गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार, अपनों का प्यार. यही है यारों होली का त्योहार. होली की ढेरों शुभकामनाएं !

– जिंदगी की सारी खुशियां आपको मिल जाएं, आपके ऊपर बरस जाए होली के लाल-पीले रंग-गुलाल. आप सभी को हैप्पी होली 2025

– मथुरा की खुशबू और गोकुल का हार, वृंदावन की सुगंध और बरसाने की फुहार. राधा की उम्मीद और कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको ये होली का त्योहार. होली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !

– वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी और उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल गुलाल. मुबारक हो आपको होली का त्योहार. हैप्पी होली !

homelifestyle

होली आई है, ढेरों खुशियां लाई है.. त्योहार पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Hot this week

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img