Last Updated:
Numerology: इस मूलांक की महिलाएं बेहद सशक्त, आत्मनिर्भर और समझदार होती हैं. शादी से पहले ये अपने करियर पर ध्यान देती हैं और शादी के बाद परिवार को अच्छे से संभालती हैं. ये जीवनभर संघर्ष करती हैं लेकिन अपनी बुद्ध…और पढ़ें

सास की फेवरेट होती है इस मूलांक की महिलाएं
हाइलाइट्स
- मूलांक 3 की महिलाएं बुद्धिमान और आत्मनिर्भर होती हैं.
- शादी के बाद ये महिलाएं परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उठाती हैं.
- मूलांक 3 की महिलाएं सास की फेवरेट बहू होती हैं.
Mulank Numerology: मूलांक 3 की महिलाएं वे होती हैं, जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो. ये महिलाएं बेहद बुद्धिमान, आत्मनिर्भर और व्यवहारकुशल होती हैं. ये पढ़ाई-लिखाई में तेज होती हैं और हर विषय पर अपनी राय रखने में सक्षम होती हैं. बचपन से ही ये अपने माता-पिता की लाडली होती हैं और परिवार में इन्हें विशेष प्रेम और सम्मान मिलता है. शादी से पहले ये अपने करियर पर ध्यान देती हैं और शादी के बाद परिवार को अच्छे से संभालती हैं. न्यूमरोलॉजिस्ट धर्मेंद्र कुमार 3 मूलांक की महिलाओं की विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं.
विवाह से पहले का जीवन
ये महिलाएं अपने करियर और शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर रहती हैं. ज्यादातर ये उच्च शिक्षा प्राप्त करती हैं और अच्छी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. इन्हें धन संचय करने की आदत होती है और यह हर चीज़ बहुत सोच-समझकर करती हैं. इनका आत्मविश्वास बहुत मजबूत होता है, जिससे ये अपने हर फैसले खुद लेना पसंद करती हैं. अगर इन्हें प्यार होता भी है तो ये किसी पढ़े-लिखे, अच्छे आर्थिक स्थिति वाले व्यक्ति को ही चुनती हैं.
विवाह के बाद का जीवन
शादी के बाद ये महिलाएं अपने परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उठाती हैं. ये घर और नौकरी दोनों को संभालने में सक्षम होती हैं. पति के साथ इनका रिश्ता प्यार भरा होता है, लेकिन अगर पति लापरवाही करता है या झूठ बोलता है, तो ये तुरंत समझ जाती हैं और विरोध भी करती हैं. ये हर रिश्ते को दिल से निभाती हैं, लेकिन गलत बात को सहन नहीं करतीं.
ससुराल में स्थिति
शादी के बाद इन्हें कभी-कभी ससुराल में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ये किसी की चापलूसी नहीं करतीं और जो सही होता है वही बोलती हैं. हालांकि, समय के साथ इनके व्यवहार और समझदारी के कारण परिवार के लोग इन्हें पसंद करने लगते हैं. इस कारण 3 मूलांक की महिलाएं सास की फेवरेट बहू होती हैं और दोनों के बीच दोस्त जैसे रिलेशनशिप होता है. इन्हें सास और पति दोनों से बेहद प्यार मिलता है.
मां बनने के बाद
मूलांक 3 की महिलाएं अपने बच्चों की पढ़ाई और परवरिश पर विशेष ध्यान देती हैं. ये चाहती हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहें और सफल बनें. कई बार अपने बच्चों के भविष्य को लेकर ये इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि पति को समय नहीं दे पातीं, जिससे थोड़ा तनाव हो सकता है.
बुढ़ापे का जीवन
समय के साथ ये महिलाएं धार्मिक प्रवृत्ति की हो जाती हैं और समाज सेवा में भी रुचि लेने लगती हैं. ये अपने परिवार को बहुत अच्छे से संभालती हैं और जीवन के हर पड़ाव को गरिमा और आत्मसम्मान के साथ जीती हैं.
March 12, 2025, 13:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-this-mulank-number-women-intelligent-independent-and-resourceful-numerology-mulank-3-girl-9095972.html