Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट है 10 रूपए में मिलने वाला ये जूस, एनर्जी का पावरहाउस 30 सालों से स्वाद बरकरार


Last Updated:

Shanti Fruit Juice Corner Ambala: अंबाला के शंटी जूस कॉर्नर पर सिर्फ 10 रुपए में ताजे मिक्स फ्रूट जूस मिलता है. 30 सालों से यह दुकान स्कूल-कॉलेज के छात्रों और आम लोगों की पसंद बनी हुई है. बिना किसी मिलावट के बन…और पढ़ें

X

10

10 रूपए में मिलने वाला ये जूस है एनर्जी का पावरहाउस, 30 सालों से स्वाद के बादशाह, ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट

हाइलाइट्स

  • शंटी जूस कॉर्नर पर 10 रुपए में ताजे मिक्स फ्रूट जूस मिलता है.
  • 30 सालों से शंटी जूस कॉर्नर छात्रों की पसंद बना हुआ है.
  • बिना मिलावट के बने इस जूस का स्वाद हर किसी को पसंद आता है.

आजकल बच्चों में पेट संबंधी बीमारियां और कमजोरी बढ़ती जा रही है, जिसका एक बड़ा कारण अस्वस्थ खान-पान है. माता-पिता अक्सर चाहते हैं कि उनके बच्चे जूस और हेल्दी चीजों का सेवन करें, लेकिन महंगे दामों के कारण यह हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता.

लेकिन अंबाला शहर के पॉलिटेक्निक चौक पर स्थित “शंटी जूस कॉर्नर” बीते 30 सालों से मात्र 10 रुपए में हेल्दी मिक्स फ्रूट जूस परोस रहा है. न केवल स्वाद लाजवाब है, बल्कि यह जूस लोगों को शुद्धता और सेहत दोनों का भरोसा भी देता है.

तीन दशक पुरानी विरासत, स्वाद वही पुराना
शंटी जूस कॉर्नर की शुरुआत 30 साल पहले शंटी नाम के शख्स ने की थी. आज उनके दो बेटे इस दुकान को चला रहे हैं और उन्होंने अपने पिता की परंपरा को बरकरार रखा है. दुकान के मालिक बताते हैं कि जब उनके पिता ने यह दुकान खोली थी, तब से लेकर अब तक जूस का दाम 10 रुपए ही रखा गया है, ताकि हर कोई इसे आसानी से खरीद सके.

स्कूल-कॉलेज के छात्रों की पहली पसंद
दुकान के पास ही कई स्कूल और कॉलेज हैं, जहां के छात्र अपनी पॉकेट मनी से हेल्दी जूस पीने के लिए यहां आते हैं. महंगे कोल्ड ड्रिंक्स और मिलावटी जूस के इस दौर में, शंटी जूस कॉर्नर बच्चों और युवाओं के लिए स्वस्थ विकल्प बना हुआ है.

कैसे बनता है यह खास जूस?
इस जूस को तैयार करने के लिए ताजे फल लिए जाते हैं, जिसमें संतरा, केला, सेब, अनार और मौसंबी जैसी चीजें शामिल होती हैं. इसे कोई मिलावटी पदार्थ मिलाए बिना पूरी सफाई के साथ तैयार किया जाता है.

दुकान के मालिक कहते हैं, “हमारा मकसद सिर्फ कमाई करना नहीं, बल्कि लोगों को अच्छा और हेल्दी जूस देना है.”

आज भी सिर्फ 10 रुपए में स्वाद और सेहत
बढ़ती महंगाई के इस दौर में जहां हर चीज़ के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं शंटी जूस कॉर्नर पर आज भी महज 10 रुपए में लोगों को ताजगी और पोषण मिलता है. दुकान के मालिक का कहना है, “हमने जूस के दाम नहीं बढ़ाए, क्योंकि हमारा उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं, बल्कि लोगों को शुद्ध और पौष्टिक पेय उपलब्ध कराना है.”

शहर की पहचान बन चुका शंटी जूस कॉर्नर
अंबाला में यह दुकान सिर्फ एक जूस सेंटर नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुकी है. जो लोग बचपन में यहां जूस पीने आते थे, वे आज भी अपने बच्चों को यहां लाकर स्वास्थ्यवर्धक जूस पिलाते हैं.

homelifestyle

ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट है 10 रूपए का ये जूस, एनर्जी का पावरहाउस

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-benefits-of-mixed-fruit-juice-in-ambala-shanti-juice-corner-local18-9095530.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img