Last Updated:
Holi 2025 : इस बार 13 मार्च को होलिका दहन किया जा रहा है और 14 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. होलिका दहन की रात किसकी आरती करना शुभ माना जाता है आइए जानते हैं.

होलिका दहन से पहले होलिका माता की पूजा की जाती है.
हाइलाइट्स
- होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा.
- नरसिंह भगवान की आरती करना शुभ माना जाता है.
- आरती से धन, सफलता और सुख-समृद्धि मिलती है.
Holi 2024 : फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होली का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार की शुरुआत होलिका दहन से की जाती है. आज यानी दिनांक 13 मार्च 2025 को रात में होलिका दहन करने के बाद कल 14 मार्च को रंगों के साथ होली खेली जाएगी. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार होलिका दहन से पहले होलिका माता की पूजा की जाती है. इस दौरान नरसिंह भगवान की आरती करने का विधान है. जो बेहद शुभ मानी जाती है. न्यूज़18 हिंदी को भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति होली वाले दिन नरसिंह भगवान की आरती करता है उसके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती, उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और घर में सुख समृ्द्धि में वृद्धि होती है.
होलिका दहन 2024 का समय
इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके लिए शुभ मुहूर्त देर रात 11:26 बजे से लेकर 12:30 मिनट तक रहेगा.
नरसिंह भगवान की आरती
ओम जय नरसिंह हरे, प्रभु जय नरसिंह हरे।
स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, स्तंभ फाड़ प्रभु प्रकटे, जनका ताप हरे॥
ओम जय नरसिंह हरे
तुम हो दिन दयाला, भक्तन हितकारी, प्रभु भक्तन हितकारी।
अद्भुत रूप बनाकर, अद्भुत रूप बनाकर, प्रकटे भय हारी॥
ओम जय नरसिंह हरे
सबके ह्रदय विदारण, दुस्यु जियो मारी, प्रभु दुस्यु जियो मारी।
दास जान आपनायो, दास जान आपनायो, जनपर कृपा करी॥
ओम जय नरसिंह हरे
ब्रह्मा करत आरती, माला पहिनावे, प्रभु माला पहिनावे।
शिवजी जय जय कहकर, पुष्पन बरसावे॥
ओम जय नरसिंह हरे
होलिका पूजन मंत्र
होलिका के लिए मंत्र- ॐ होलिकायै नम:
परमभक्त प्रह्लाद के लिए मंत्र- ॐ प्रह्लादाय नम:
भगवान नरसिंह के लिए मंत्र- ॐ नृसिंहाय न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप होलिका दहन में कुछ चीजें अर्पित कर रहे हैं, तो उस दौरान इस मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.
अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः। अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्।
March 13, 2025, 02:22 IST
होलिका दहन पर करें इन भगवान की आरती, हर क्षेत्र में किस्मत का मिलेगा साथ!