Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

13 मार्च को भद्रा का साया! ज्योतिष से जानें किस समय होगा होलिका दहन? रोली-चंदन के साथ ऐसे करें पूजा


Last Updated:

Holika Dahan 2025: होलिका दहन 13 मार्च 2025 को हैै, लेकिन इसी दिन भद्रा लगने वाला है, लेकिन क्या आप जानते हैं. आखिर किस समय होलिका का दहन होगा और किस पूजा विधि से किया जाएगा.

13 मार्च को भद्रा का साया! ज्योतिष से जानें किस समय होगा होलिका दहन?

शुभ मुहूर्त के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • 13 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 10:54 बजे से 12:45 बजे तक है.
  • होलिका दहन के दिन भद्रा का साया सुबह 10:04 से रात 10:30 तक रहेगा.
  • होलिका दहन पूजा विधि में रोली, अक्षत, चंदन और मिष्ठान का भोग अर्पण करें.

होलिका दहन. रंग का त्योहार होली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. बाजारों में भी होली को लेकर रौनक दिखने लगी है. लोग अमीर गुलाल और रंगों की खरीदारी शुरू कर चुके हैं. वही होली के ठीक एक दिन पहले होलिका दहन का भी त्योहार मनाया जाता है. हर साल होलिका दहन का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होता है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में होलिका दहन होती है. उस घर में कभी भी नकारात्मक शक्तियां का प्रभाव नहीं होता है.

कब है होलिका दहन?
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार हर साल होलिका दहन होली के ठीक 1 दिन पहले किया जाता है. इस साल 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 14 एवं 15 मार्च को होली का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाएगा.

होलिका दहन के क्या है शुभ मुहूर्त?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस साल भी होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा. 13 मार्च को होलिका दहन है और 13 मार्च सुबह 10 बजकर 4 मिनट से भद्रा की शुरुआत होगी और समापन उसी दिन रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात्रि 10 बजकर 54 मिनट के बाद मध्य रात्रि 12 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है.

होलिका दहन पूजा विधि
होलिका के चारों ओर पांच, सात या एग्यारह बार सूत को लपेटे. दक्षिण दिशा में बैठकर एक कलश में जल भरकर ॐ होलिकाय नमः मंत्र का जाप करते हुए होलिका और प्रहलाद की पंचोउपचार विधि से पूजा करें और होलिका का दहन करें. रोली, अक्षत, चंदन लगाकर घर पर बने मिष्ठान का भोग अर्पण करें. एक कलश में जल भरकर होलिका की परिक्रमा करें. इसके बाद उस होलिका दहन मे गेहूं की बाली, नारियल, सप्तधान्य,एक सिक्का, भोग अवश्य अर्पण करें.

homedharm

13 मार्च को भद्रा का साया! ज्योतिष से जानें किस समय होगा होलिका दहन?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

North East Toilet and South West Entry Vastu। वास्तु दोष नॉर्थ ईस्ट टॉयलेट और साउथ वेस्ट एंट्री

Vastu Remedies: वास्तु शास्त्र घर की सकारात्मक और...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img