Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Ank Jyotish 14 March 2025: आज मूलांक 2 और मूलांक 8 वालों को होली पर मिलेंगे शुभ समाचार, मूलांक 6 वाले अनैतिक गतिविधि से दूर रहें, पढ़ें अंकफल


Last Updated:

Ank Jyotish 14 March 2025: आज रंगों वाली होली का पर्व मनाया जा रहा है और साल का पहला चंद्र ग्रहण भी है. मूलांक 2 वाले दोस्तों व परिजनों के साथ रंगों वाली होली खेलेंगे और घर पर बने पकवान का आनंद भी लेंगे. मूलांक…और पढ़ें

अंक ज्योतिष: आज चंद्र ग्रहण, मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक पर कैसा रहेगा प्रभाव

आज का अंक ज्योतिष 14 मार्च 2025

हाइलाइट्स

  • मूलांक 2 वाले दोस्तों संग होली खेलेंगे.
  • मूलांक 8 वाले दोस्तों संग होली का आनंद लेंगे.
  • मूलांक 6 वाले अनैतिक गतिविधि से दूर रहें.

अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. दोस्तों व परिजनों के साथ धूमधाम से होली का पर्व मनाएंगे और आज मनोरंजन आपके एजेंडे में सबसे ऊपर रहने वाला है. माता पिता की मदद से आपके कई कार्य पूरे होंगे और परिवार में होली की वजह से हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. सभी के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे और किसी धार्मिक स्थल पर भी जाएंगे. आपका लकी नंबर 4 है और आपका लकी रंग नीला है.

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 वालों का दिन आज सामान्य रहने वाला है. वाद विवाद से बचें और अपने काम से काम रखें. दोस्तों व परिजनों के साथ रंगों वाली होली खेलेंगे और घर पर बने पकवान का आनंद भी लेंगे. नौकरी व व्यापार करने वाले आज संतुष्ट रहेंगे और धूमधाम से होली का पर्व मनााएंगे. आपका भाग्यशाली अंक 3 है और आपका भाग्यशाली रंग पीच है.

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 वालों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा रहने वाला है. भाई-बहन के साथ होली का पर्व मनाने से खुशी मिलगी और दोस्तों के साथ घूमने का मौका भी मिलेगा. कुछ लोग आपकी सफलता से ईर्ष्या करते हैं इसलिए नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. इन लोगों से दूर रहने में ही भलाई है. आपका लकी नंबर 7 है और आपका लकी रंग भूरा है.

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वाले आज पूरे मन से दान-पुण्य के कार्यों में शामिल होंगे और होली की वजह से आप बहुत ही शानदार मूड में रहेंगे. होली पर अपने जरूरी सामान का ध्यान रखें अन्यथा खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है. व्यापार में उन्नति होगी और आपकी आय में भी वृद्धि हो सकती है. आपके जीवन का प्यार थोड़ा नाराज़ है, लेकिन समय के साथ यह ठीक हो जाएगा. आपका लकी नंबर 18 है और आपका लकी रंग केसरिया है.

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वाले आज होली की वजह से मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और दोस्तों व प्रियजनों के साथ रंगों वाली होली मनाएंगे. घर के बच्चे होली की वजह से शोर शराबे की वजह से मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और माता पिता के साथ होली के मेला में भी जा सकते हैं. व्यायाम की दिनचर्या में शामिल होने का प्रयास करें. यह एक भाग्यशाली दिन है, आप जैकपॉट जीत सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और ससुराल पक्ष के साथ संबंध मजबूत होंगे. आपका लकी नंबर 7 है, और आपका लकी रंग सफेद है.

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 वालों के आज परिवार के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हैं. माताजी जैसी किसी व्यक्ति से अप्रत्याशित मदद मिल सकती है. जिन लोगों के साथ आपकी बनती नहीं है, वे आपको कमजोर करने का मौका खोज रहे हैं. होली पर किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि से दूर रहें और गलत संगति से बचें. आपका लकी नंबर 9 है और आपका लकी रंग गुलाबी है.

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वाले आज होली की वजह से बहुत ही शानदार मूड में रहेंगे. सुबह सुबह धूमधाम से होली का पर्व मनाएंगे और सभी बड़े सदस्यों का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे. साहस के काम का भरपूर फल मिलता है.भाई-बहन का पूरा साथ मिलेगा और घर के पकवान का आनंद भी लेंगे. आप आसानी से बहुत सारा पैसा कमा लेते हैं. ज़्यादातर पैसे किसी मुश्किल समय के लिए बचाकर रखें. आपका लकी नंबर 9 है और आपका लकी रंग लाल है.

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 8 वाले आज होली की वजह से सुबह से ही प्रसन्न रहेंगे और दोस्तों के साथ जमकर होली का आनंद लेंगे. माताजी के साथ प्रेमपूर्ण बातचीत के संकेत हैं. रंगों वाली होली खेलते खेलते दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना भी बनाएंगे. आपका लकी नंबर 18 है और आपका लकी रंग गुलाबी है.

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वाले शुक्रवार को रंगों वाली होली खेलेंगे और पकवान का आनंद भी लेंगे. हालांकि किसी भी तरह के अनैतिक कार्य करने से बचें अन्यथा मुसीबत खड़ी हो सकती है और मानहानि की आशंका बन रही है. भाई-बहन का पूरा साथ मिलेगा और किसी से अटके धन की प्राप्ति भी होगी. आपका शुभ अंक 15 है और आपका शुभ रंग नीला है.

homeastro

अंक ज्योतिष: आज चंद्र ग्रहण, मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक पर कैसा रहेगा प्रभाव

Hot this week

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img