Tuesday, October 14, 2025
33 C
Surat

Garuda Puran: मृत्यु के बाद मनुष्य को मिलते हैं ये 10 सबसे खतरनाक दंड, गरुड़ पुराण में किया गया है वर्णन


Last Updated:

Garuda purana: गरुड़ पुराण हमें मृत्यु के बाद का सच बताती है. इस पुराण में मनुष्य के कर्मों के आधार पर उसके लिए पाप और पुण्य का वर्णन है.

मृत्यु के बाद मनुष्य को मिलते हैं 10 खतरनाक दंड ! गरुड़ पुराण में वर्णन

मृत्यु के बाद मनुष्य को मिलते हैं 10 सबसे खतरनाक दंड

हाइलाइट्स

  • गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद आत्मा के दंड का वर्णन है.
  • पापी आत्मा को यमदूत यमलोक ले जाते हैं.
  • आत्मा को आग में झोंकना, हड्डियों से लटकाना जैसे दंड मिलते हैं.

Garuda Puran: कभी न कभी आपने भी ये सोचा होगा कि मरने के बाद क्या होता है? इस सवाल का सही और सटीक जवाब देता है हिन्दू धर्म का एक पौराणिक ग्रंथ गरुड़ पुराण. गरुड़ पुराण हमें मृत्यु के बाद का सच बताती है. इस पुराण में मनुष्य के कर्मों के आधार पर उसके लिए पाप और पुण्य का वर्णन है. गरुड़ पुराण में बताए गए नर्कों के बारे में सुनकर भी आपकी रूह कांप उठेगी.

गरुड़ पुराण हिंदू धर्म की 18 पुराणों में से एक है. इस पुराण में मृत्यु के बाद मनुष्य के साथ क्या-क्या होता है इस बारे में विस्तार से बताते हैं. इसमें उन पापों व दंड के बारे में बताया गया है जो कि मनुष्यों को मृत्यु के बाद दिये जाते हैं. गरुड़ पुराण में अलग अलग पाप के लिए अलग अलग नर्क बताए गए हैं. इसके अनुसार आइए जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से जानते हैं कि गरुड़ पुराण में ऐसे कौन-कौन से दंड बताये गये हैं और ऐसे खतरनाक नर्कों के बारे में जो कि आत्मा के लिए बेहद भयानक साबित होते हैं. जिसके कारण आत्मा बार-बार अपने द्वारा किए गए पाप को याद कर रोती है.

सूतक दंड
मनुष्य की मृत्यु के बाद आत्मा और उसके पूरे परिवार पर सूतक लग जाती है यानि इस समय उनकी अशुद्ध अवस्था होती है. इस सूतक को खत्म करने के लिए सबसे पहले आत्मा को कठिन तप करना पड़ता है.

यमदूतों का दंड
एमएम मृत्यु के बाद पापी व्यक्ति को लेने यमराज के दूत आते हैं. यह दूत उसे यमपाश में जकड़कर यमलोक ले जाते हैं जहां आत्मा को कड़े दंड जिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Shani Mantra: मार्च में शनिदेव का राशि परिवर्तन, साढ़ेसाती, ढैय्या के प्रभाव से बचने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

आग में झोंकना
पापी व्यक्ति को यमलोक की आग में डाल दिया जाता है. बता दें कि मृत्यु के बाद आत्मा को दर्द तो होता है लेकीन अब उसके पास इसे सहन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता.

हड्डियों से लटकाना
पापी व्यक्ति को यमलोक में हड्डियों के बीच लटका दिया जाता हैं. इन मजबूत हड्डियों में बीच फंसने से उसका शरीर टूटने लगता है और उसे बहुत पीड़ा से गुजरना पड़ता है.

धातु के बर्तन में डालना
पापी आत्मा को गरम धातु में डाल दिया जाता है.इस यातना से वह बार बार चीखता है और अपने परिवार को बुलाता है लेकिन कोई उसकी आवाज नहीं सुनता. धीरे धीरे उसका शरीर जलने लगता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मां लक्ष्मी को समर्पित है घर की ये दिशा, यहां करें उनके प्रिय रंग का छोटा सा उपाय, नहीं होगी धन की कमी!

काटें के बीच डालना
पापी आत्मा को काटें से भरे जंगल में छोड़ दिया जाता है, जहां उसका पूरा शरीर खून से लथपथ हो जाता है. बार बार काटें कि धार से उसका शरीर छलनी छलनी हो जाता है.

पानी में डुबाना
यमलोक में एक बेहद खतरनाक नदी है जिसका नाम बैतरणी है. यह नदी खून, पीप, मांस,और हड्डियों से भरी हुई है. यमदूत पापी को इस बैतरणी नदी में डूबने के लिए छोड़ देते हैं.

अंधेरे में भटकना
यमलोक में पापी को भयानक अंधकार के बीच अकेला छोड़ दिया जाता है.गहरे अंधेरे के बीच उसकी सहायता करने कोई नहीं आता और वह पापी वहां भटकता रहता है.

homedharm

मृत्यु के बाद मनुष्य को मिलते हैं 10 खतरनाक दंड ! गरुड़ पुराण में वर्णन

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img