Tuesday, October 14, 2025
25 C
Surat

Safalta Ke Upay: घर के बाहर लगा दें ये 2 नीले-हरे पौधे, कभी भी नहीं देखना पड़ेगा हार का मुंह, रहेंगे अपराजित!


Last Updated:

Safalta Ke Upay: आप कोई काम करते हैं और उसमें सफलता के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है या फिर हार का मुंह देखना पड़ता है तो आप अपने घर के बाहर दो पौधे लगा दें. आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, विरोधियों के खि…और पढ़ें

घर के बाहर लगा दें ये 2 नीले-हरे पौधे, कभी भी नहीं देखना पड़ेगा हार का मुंह!

अपराजिता के पौधे का ज्योतिष उपाय.

हाइलाइट्स

  • दो ऐसे पौधे हैं, जो आपको कभी भी हार का मुंह नहीं देखने देंगे.
  • आपके जीवन में ऐसी एनर्जी पैदा होगी, जो अपराजिता होगी.
  • अपराजिता का मतलब यह है कि आप कभी भी पराजित नहीं होंगे.

आप कोई काम करते हैं और उसमें सफलता के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है या फिर हार का मुंह देखना पड़ता है तो आपको अपने आसपास में कुछ बदलाव करना चाहिए. आपको बस यह करना है कि आप अपने घर के बाहर दो पौधे लगा दें. ये पौधे आपकी सफलता में सहायक होंगे. आप मुश्किलों के दौर में भी अपराजित रहेंगे. आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी और अपने विरोधियों के खिलाफ विजयी रहेंगे. डॉ. योगभूषण जी महाराज से जानते हैं कि जीवन में सफलता और उन्नति प्राप्त करने का उपाय क्या है?

1. अपराजिता का पौधा रखेगा आपको अपराजित
डॉ. योगभूषण जी महाराज के अनुसार, दो ऐसे पौधे हैं, जो आपको कभी भी हार का मुंह नहीं देखने देंगे. यदि आप अपने घर के बाहर ये दो पौधे लगाते हैं तो आपके जीवन में ऐसी एनर्जी पैदा होगी, जो अपराजिता होगी. अपराजिता का मतलब यह है कि आप कभी भी पराजित नहीं होंगे.

ये देव वृक्ष अपराजिता है, जो स्वर्ग से धरती पर आया था. अपराजिता के पौधे में नीले रंग के फूल लगते हैं और यह बेल के रूप में फैलता है. आपको अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर अपराजिता का पौधा लगाना है. इस देव पौधे से निकलने वाली एनर्जी आपके घर के अंदर की सभी नकारात्मकता को दूर कर देती है और वहां पर पॉजिटिव एनर्जी को पैदा करती है.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जिस भी व्यक्ति के मुख्य द्वार पर अपराजिता का पौधा होता है और वे घर से बाहर निकलते समय या बाहर से घर में आते समय अपराजिता के पौधे को स्पर्श करता है तो उस व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता दूर होती है. वह व्यक्ति अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. उस व्यक्ति का जीवन अपराजिता बन जाता है.

2. घृत कुमारी के पौधे से मिलेगी उन्नति
योगभूषण जी महाराज आगे बताते हैं कि अपराजिता के बाद दूसरा पौधा है घृत कुमारी यानि कि ग्वारपाटा. इसे आप एलोवेरा के नाम से भी जानते हैं. यह हरे रंग का मांसल पौधा होता है. यह अपने आस पास ऑक्सीजन को बढ़ाता है. इसके अलावा यह पौधा भी आपके घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म करता है और यह आपके शरीर का कायाकल्प भी करता है.

इन दो पौधों की मदद से आपके लिए उन्नति की राह आसान हो सकती है. इन दोनों पौधों से निकलने वाली पॉजिटिव एनर्जी आपको कभी हारने नहीं देगी. आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

homeastro

घर के बाहर लगा दें ये 2 नीले-हरे पौधे, कभी भी नहीं देखना पड़ेगा हार का मुंह!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-safalta-ke-upay-plant-these-2-blue-green-plants-at-main-door-of-house-for-success-and-growth-9115075.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img