Monday, October 13, 2025
25 C
Surat

अगर इतिहास को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो झील किनारे बसे दिल्ली के इस अनोखे महल को जरूर एक्सप्लोर करें!


Last Updated:

दिल्ली के महरौली में स्थित जहाज महल लोदी राजवंश के दौरान बना था. यह महल हौज-ए-शम्सी झील के पास है और हर साल अक्टूबर में यहां फूलों का मेला लगता है. एंट्री फ्री है.

X

जहाज

जहाज महल दिल्ली

हाइलाइट्स

  • जहाज महल दिल्ली के महरौली में स्थित है.
  • महल का निर्माण लोदी राजवंश के दौरान हुआ था.
  • हर साल अक्टूबर में यहां फूलों का मेला लगता है.

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इन्हीं में से एक है जहाज महल, जो अपनी अनोखी बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण जाना जाता है. अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यह महल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं जहाज महल कहां स्थित है और इसका इतिहास क्या है.

दिल्ली में कहा स्थित है जहाज महल?
साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित जहाज महल का निर्माण लोदी राजवंश (1452-1526) के दौरान किया गया था. इसे “जहाज महल” नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह हौज-ए-शम्सी नामक झील के पास बनाया गया था. पुराने समय में जब शाम के समय झील में इस महल की परछाई पड़ती थी, तो यह दूर से एक जहाज जैसा नजर आता था. इसी कारण इसे जहाज महल नाम दिया गया.
हालांकि, समय के साथ झील का अधिकतर हिस्सा सूख चुका है, लेकिन महल के पीछे अब भी पानी मौजूद है. यह ऐतिहासिक इमारत आज भी अपनी खूबसूरती और अनोखी बनावट के कारण सैलानियों को आकर्षित करती है.

हर साल लगता है फूलों का मेला
जहाज महल में हर साल अक्टूबर के महीने में फूलों का मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में देशभर से फूल विक्रेता आते हैं और अपनी अनोखी और दुर्लभ किस्मों के फूलों की प्रदर्शनी लगाते हैं. सदियों से यह मेला लगता आ रहा है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक, खासतौर पर विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं.

प्रकृति और इतिहास का अनोखा संगम
जहाज महल के चारों ओर एक बड़ा गार्डन भी है, जिससे यह जगह और भी खूबसूरत लगती है. यहां आकर न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर को करीब से देखा जा सकता है, बल्कि प्रकृति की शांति का भी आनंद लिया जा सकता है. अगर आप अपने बच्चों को इतिहास के बारे में बताना चाहते हैं या किसी शांत जगह पर समय बिताना चाहते हैं, तो यह महल एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

एंट्री फीस और पहुंचने का तरीका
जहाज महल में एंट्री पूरी तरह से फ्री है. यहां सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक जाया जा सकता है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन छतरपुर है, जहां से आप रिक्शा लेकर इस ऐतिहासिक स्थल तक पहुंच सकते हैं.
अगर आप दिल्ली में कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो एक बार जहाज महल जरूर जाएं और इतिहास की इस खूबसूरत धरोहर को करीब से देखें!

homelifestyle

अगर इतिहास को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो झील किनारे बसे दिल्ली के इस…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-historical-place-jahaz-mahal-tour-explore-local18-9114047.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img