Tuesday, October 14, 2025
23.5 C
Surat

भारत के 6 शानदार नेशनल पार्क, जहां आपको जिंदगी में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए! यहां से लें जानकारी


Last Updated:

Best National Parks To Visit In India: वैसे तो भारत में 160 से अधिक नेशनल पार्क हैं, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. लेकिन अगर आप एशियाटिक शेर, रॉयल बंगाल टाइगर या दुर्लभ वनस्पतियों और जीवों…और पढ़ें

भारत के 6 शानदार नेशनल पार्क, जहां जिंदगी में एक बार जरूर जाना चाहिए!

अगर आप नेचर और वाइल्‍ड एनिमल को करीब से देखना चाहते हैं, तो इन नेशनल पार्कों की यात्रा जरूर करें.(Canva)

हाइलाइट्स

  • मैनग्रोव जंगलों से घिरा सुंदरबन नेशनल पार्क रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है.
  • गुजरात का गिर नेशनल पार्क एशियाटिक शेरों का एकमात्र प्राकृतिक निवास स्थान है.
  • असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है.

Must-Visit National Parks In India: भारत में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन अगर आप नेचर और वन्यजीवों से प्यार करते हैं, तो कुछ स्‍पेशल नेशनल पार्क आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए. ये पार्क आपको बाघ, शेर, गैंडा और अन्य दुर्लभ जीवों को देखने का अनोखा अनुभव देते हैं. घने जंगल, शांत नदियां और हरे-भरे मैदान इन नेशनल पार्क को और भी खास बनाते हैं. चाहे आपको रोमांच पसंद हो या आप बस नेचर की गोद में सुकून के पल बिताना चाहते हों, इन पार्कों की यात्रा आपके लिए यादगार रहेगी. आइए जानते हैं इन खास नेशनल पार्कों के बारे में.

भारत के सबसे खास नेशनल पार्क(Best national parks to visit in India)-

गिर नेशनल पार्क, गुजरात(Gir National Park, Talala Gir, Gujarat)गुजरात का गिर नेशनल पार्क एशियाटिक शेरों का एकमात्र प्राकृतिक निवास स्थान है. कभी नवाबों के शिकारगाह रहे इस जंगल में आज 523 शेर रहते हैं. यहां आपको पक्षियों, स्लॉथ भालू, लकड़बग्घे, हिरण, मगरमच्छ और तेंदुए भी देखने को मिलेंगे.
बेस्ट टाइम टू विजिट: दिसंबर से मार्च

रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान(Ranthambore National Park, near Sawai Madhopur, Rajasthan)रणथंभौर नेशनल पार्क, जो राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास स्थित है, उत्तर भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्कों में से एक है. यह जगह कभी जयपुर के राजाओं का शिकार स्थल थी, लेकिन अब यह अपनी रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए मशहूर है. पार्क में दस ज़ोन हैं, जहां अलग-अलग बाघ और उनके शावक रहते हैं. यहां 10वीं शताब्दी का रणथंभौर किला भी है, जिसमें पुराने मंदिर हैं. इस पार्क की सबसे चर्चित बाघिन मछली (T-16) थी, जिसने 2003 में एक 14 फुट लंबे मगरमच्छ से लड़ाई की थी.
बेस्ट टाइम टू विजिट: नवंबर से मई

कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश(Kanha National Park, Madhya Pradesh)- मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क ने रुडयार्ड किपलिंग की जंगल बुक को प्रेरित किया था. यह अपनी समृद्ध वनस्पति और जीव-जंतुओं के लिए जाना जाता है. खासतौर पर यहां बारहसिंगा पाए जाते हैं, साथ ही बाघ, तेंदुआ, भालू, नीलगाय और कई पक्षी प्रजातियां भी हैं. घोड़े की नाल के आकार की घाटी और खूबसूरत नज़ारे इसे खास बनाते हैं. अगर आप अपने अंदर के मोगली को महसूस करना चाहते हैं, तो यह जगह जरूर देखें.
बेस्ट टाइम टू विजिट: मध्य अक्टूबर से जून के अंत तक

इसे भी पढ़ें:Jaipur Shopping Guide: जयपुर में शॉपिंग के लिए बेस्‍ट हैं ये 8 मार्केट, जानें कहां क्‍या खरीदें, देखें लिस्‍ट

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड(Jim Corbett National Park, Nainital District, Uttarakhand)भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क, जो प्रसिद्ध शिकारी और संरक्षणवादी जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया है. यहां पांच जोन – झिरना, बिजरानी, ढिकाला, दुर्गादेवी और सीतावनी में बाघ, तेंदुए, कस्तूरी मृग और कई अन्य वन्य जीव पाए जाते हैं.
बेस्ट टाइम टू विजिट: नवंबर से जून

सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल(Sundarbans National Park, West Bengal)-
मैनग्रोव जंगलों से घिरा यह पार्क रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है. यह नेशनल पार्क केवल नाव से ही एक्सप्लोर किया जा सकता है, जिससे आपकी यात्रा और भी रोमांचक हो जाती है. यहां मगरमच्छ, गंगा डॉल्फिन और विभिन्न प्रकार के कछुए भी पाए जाते हैं.
बेस्ट टाइम टू विजिट: सितंबर से मई

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम(Kaziranga National Park, Golaghat and Nagaon districts, Assam)- यह पार्क विश्व धरोहर स्थल है और एक सींग वाले गैंडे (वन हॉर्नड राइनो) के लिए प्रसिद्ध है. यहां हाथी, जंगली भैंसे और बारहसिंगा भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. हरे-भरे चाय के बागानों से घिरा यह पार्क फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है.
बेस्ट टाइम टू विजिट: नवंबर से अप्रैल

अगर आप नेचर और वाइल्‍ड एनिमल को करीब से देखना चाहते हैं, तो इन नेशनल पार्कों की यात्रा जरूर करें.

homelifestyle

भारत के 6 शानदार नेशनल पार्क, जहां जिंदगी में एक बार जरूर जाना चाहिए!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-top-6-national-parks-in-india-for-tiger-asiatic-lions-sightings-visit-sundarban-jim-corbett-ranthambore-gir-amazing-for-wildlife-lovers-9114827.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img