Last Updated:
गोरखपुर के ‘द कारखाना रेस्टोरेंट’ में ग्राहक कार और स्कूटर पर बैठकर खाना खाते हैं. मालिक विकास शुक्ला ने राजस्थान से प्रेरणा ली. यहां 100 से अधिक वेज आइटम्स मिलते हैं.

कारखाना रेस्टोरेंट गोरखपुर
हाइलाइट्स
- गोरखपुर के ‘द कारखाना रेस्टोरेंट’ में कार और स्कूटर पर बैठकर खाना मिलता है.
- रेस्टोरेंट में 100 से अधिक वेज आइटम्स उपलब्ध हैं.
- रेस्टोरेंट के मालिक विकास शुक्ला ने राजस्थान से प्रेरणा ली.
गोरखपुर: अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं और वहां टेबल-कुर्सी के बजाय कार और स्कूटर पर बैठकर खाना परोसा जाए, तो क्या आप यकीन करेंगे? गोरखपुर के असुरन रोड पर स्थित ‘द कारखाना रेस्टोरेंट’ में ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिलता है. यहां ग्राहक आम रेस्टोरेंट की तरह टेबल-कुर्सी पर नहीं, बल्कि असली कार और स्कूटर पर बैठकर खाना खाते हैं.
रेस्टोरेंट के मालिक विकास शुक्ला ने इस अनोखे सेटअप की प्रेरणा राजस्थान से ली. एक बार जब वे राजस्थान घूमने गए, तो उन्होंने वहां खड़ी एक जीप को अनोखे तरीके से रेस्टोरेंट में बदला हुआ देखा. बस, इसी से प्रेरित होकर उन्होंने गोरखपुर में कुछ नया करने की ठानी. अपनी कार और कई स्कूटरों को रेस्टोरेंट के अंदर लगाकर उन्होंने सिटिंग एरिया बना दिया, जिससे यह जगह एक अनोखा डाइनिंग एक्सपीरियंस देने लगी.
ग्राहकों को मिल रहा अलग अनुभव
‘द कारखाना रेस्टोरेंट’ में घुसते ही आपको एक अलग ही माहौल देखने को मिलेगा. यहां न तो पारंपरिक टेबल-कुर्सियां हैं और न ही आम रेस्टोरेंट जैसी सजावट. असली कारों और स्कूटरों को इस तरह सेट किया गया है कि ग्राहक उन पर बैठकर अपने मनपसंद खाने का लुत्फ ले सकते हैं. इस अनोखे कॉन्सेप्ट को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि हर दिन यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.
हर किसी के लिए छिपा है कुछ खास
यहां सिर्फ अनोखी सिटिंग ही नहीं, बल्कि खाने में भी जबरदस्त वैरायटी है. रेस्टोरेंट में 100 से अधिक तरह के वेज आइटम्स मिलते हैं, जिनका स्वाद लोगों को खूब भा रहा है. विकास शुक्ला बताते हैं कि इस अनोखे सेटअप को तैयार करने में उन्हें करीब 35 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा. लेकिन अब यह मेहनत रंग ला रही है और हर दिन 50,000 रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है.
अब भी स्टार्ट हो सकती हैं कार और स्कूटर
सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां रखी गई कार और स्कूटर अब भी पूरी तरह फंक्शनल हैं. विकास बताते हैं, “अगर कोई चाहे, तो इन्हें अभी भी स्टार्ट कर सकता है और कहीं ले जा सकता है.” यह बात सुनकर ग्राहक और भी रोमांचित हो जाते हैं.
गोरखपुर में यह रेस्टोरेंट सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि एक नया ट्रेंड बन चुका है. जो लोग कुछ अलग और नया एक्सपीरियंस चाहते हैं, वे यहां जरूर आ रहे हैं. अगर आप भी अनोखे अंदाज में खाना खाने का मजा लेना चाहते हैं, तो ‘द कारखाना’ जरूर जाएं!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-gorakhpur-unique-restaurant-car-scooter-dining-local18-9113966.html