Sunday, October 5, 2025
25.5 C
Surat

थावे दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि होंगे खास, अब बाहर से भी हो सकेंगे माता रानी व उनकी आरती के दर्शन, जानें कैसे


Last Updated:

Thave Durga Mandir Gopalganj Bihar News: थावे दुर्गा मंदिर में जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से 30 मार्च से एक नई व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, जिससे श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर से ही माता रानी क…और पढ़ें

X

थावे

थावे दुर्गा मंदिर

हाइलाइट्स

  • थावे दुर्गा मंदिर में 30 मार्च से नई व्यवस्था शुरू होगी
  • श्रद्धालु बाहर से ही माता रानी की आरती देख सकेंगे
  • मंदिर परिसर में दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी

गोपालगंज:- इस बार चैत्र नवरात्रि थावे दुर्गा मंदिर के लिए खास होने वाले हैं, दरअसल जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से 30 मार्च से यहां एक नई व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, जिससे श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर से ही माता रानी की आरती देख सकेंगे, साथ ही मां सिहासिनी का लाइव दर्शन भी कर सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं. जिस पर सुबह और शाम के समय होने वाली आरती का प्रसारण किया जाएगा और इसके अलावा समय-समय पर मां सिंहसिनी के स्वरूप का भी दर्शन होगा.


मंदिर न्यास समिति की बैठक में आया था प्रस्ताव   

बता दें, कि बीते छह फरवरी को श्री श्री मां दुर्गा न्यास समिति थावे के सदस्यों की बैठक जिला समाहरणालय में हुई थी, जिसकी अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की थी. बैठक में डीएम ने कहा, कि कुछ श्रद्धालुओं से सूचना मिली है कि मंदिर परिसर में जगह कम होने से वे मां थावे भवानी की आरती देखने से वंचित रह जाते हैं.  इसको लेकर डीएम ने समिति के सामने प्रस्ताव रखा, कि मंदिर परिसर में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर आरती को दिखाया जाए, ताकि श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर से आरती में शामिल हो सकेंगे. जिसके बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सभी सदस्यों द्वारा स्वीकार किया गया, और अब प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. 30 मार्च से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी.


चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारी में जुटा है प्रशासन 

आपको बता दें, कि दुर्गा मंदिर बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ में से एक है. यहां नवरात्रि में काफी भीड़ होती है. इस बार के चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने बेहतर तैयारी की है. वहीं, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है, साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए विधिवत तैयारी की गई है. आपको बता दें कि मंदिर में बिहार, यूपी के अलावा नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.

homedharm

थावे दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि के समय बाहर से भी हो सकेंगे मां के दर्शन!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img