Last Updated:
Rishikesh Famous Tea Shop: ऋषिकेश का चाय चटरम अपनी कड़क मसाला चाय के लिए प्रसिद्ध है. यहां का मसाला खुद बनाया जाता है. पर्यटक और स्थानीय लोग इसे बहुत पसंद करते हैं. चाय की कीमत 40 रुपये है. ऋषिकेश के रहने वालों…और पढ़ें

चाय की फेमस दुकान.
ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. तीर्थ स्थल होने के साथ ही ऋषिकेश एक काफी सुंदर पर्यटन स्थल भी है, जहां हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से लोग घूमने आते हैं. घूमने आए पर्यटक यहां के पर्यटन स्थलों के साथ ही यहां का खानपान भी काफी पसंद करते हैं. वैसे तो ऋषिकेश में कई सारे कैफे, दुकान, रेस्टोरेंट व स्टॉल हैं, जहां आपको तरह तरह के व्यंजन उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन जिस दुकान के बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं, वो दुकान अपनी स्पेशल चाय के लिए पूरे ऋषिकेश में प्रसिद्ध है. इस दुकान का नाम है चाय चटरम.
ऋषिकेश में मशहूर है चाय चटरम की चाय
Bharat.one के साथ बातचीत में इस दुकान के इंचार्ज देवेंदर बताते हैं कि चाय चटरम ऋषिकेश के राम झूले के पास ही स्थित है. यहां आप सभी को कड़क मसाला चाय उपलब्ध हो जाएगी जो कोई एक बार यहां की मसाला चाय का स्वाद चख ले वो दोबारा चाय पीने यहीं आता है. ऋषिकेश के रहने वालों के साथ ही यहां घूमने आए पर्यटक भी चाय चटरम की चाय पीना काफी पसंद करते हैं. चाय के साथ ही यहां लोग सैंडविच, फ्राइज, कॉफी और अन्य चीजें खाना भी काफी पसंद करते हैं. यहां आपको किफायती दाम में कड़क मसाला चाय और स्वादिष्ट चटपटे व्यंजन उपलब्ध हो जाएंगे.
खुद से बनाते हैं चाय का मसाला
देवेंदर बताते हैं कि चाय चटरम जैसी कड़क मसाला चाय पूरे ऋषिकेश में और कहीं नहीं मिलेगी क्योंकि आम तौर पर सभी चाय में इस्तेमाल होने वाला मसाला बाजार से खरीदते है, लेकिन चाय चटरम में मिलने वाली मसाला चाय में इस्तेमाल हुआ मसाला इनके द्वारा खुद ही बनाया जाता है. ये स्पेशल मसाला चाय के स्वाद को और बड़ा देता है. वे बताते हैं कि इस मसाले को बनाने के लिए इलाइची, कालीमिर्च, दालचीनी, नटमेग और पहले सुखाया जाता है जिसके बाद अच्छे से कूटा जाता है जो चाय का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही स्वास्थ्य को भी फायदा करता है . बात करें मूल्य की तो आपको मात्र 40 रूपये में ये कड़क मसाला चाय पीने को मिल जाएगी.
लोगों को पसंद आती है यहां की कड़क मसाला चाय
हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आए भूपेंदर बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ चाय चटरम की मसाला चाय का स्वाद लिया जोकि उन्हें काफी पसंद आया. वहीं ऋषिकेश के रहने वाले योगेश बताते हैं कि वे अकसर यहां मसाला चाय पीते है, और ऐसे चाय ऋषिकेश में यहां के अलावा और कहीं नहीं मिलती.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chai-chatram-in-rishikesh-serves-kadak-masala-chai-in-just-rupees-40-local18-9023749.html