Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

भरतपुर के ब्रह्मबाद में स्थित शीतला माता का चमत्कारी मंदिर, कुएं के पानी से बीमारियां होती दूर, जानें मान्यता


Last Updated:

Bharatpur News: शीतला माता मंदिर में हर वर्ष भव्य लकी मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला विशेष रूप से चैत्र माह में लगता है. जिसमें हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. मेले में विशेष पूजा भजन-कीर्तन भ…और पढ़ें

X

शीतला

शीतला माता मंदिर ब्रह्मबाद 

भरतपुर के ब्रह्मबाद गांव में स्थित शीतला माता मंदिर आस्था और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है. बल्कि यहां स्थित एक विशेष कुएं का पानी भी चमत्कारी माना जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस कुएं के जल से स्नान करने या केवल हाथ-पैर धोने से शरीर के दाग-धब्बे, चर्म रोग और चेचक जैसी बीमारियां दूर हो जाती हैं. माता के इस चमत्कारी प्रभाव के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन और जल के स्पर्श के लिए आते हैं.

शीतला माता मंदिर की स्थापना का सटीक समय अज्ञात है. लेकिन लोककथाओं के अनुसार यह एक बहुत प्राचीन मंदिर है हिंदू धर्मशास्त्रों में शीतला माता को रोग नाशिनी देवी के रूप में पूजा जाता है.जो दाग धब्बे और त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति दिलाती हैं. स्थानीय लोगों का विश्वास है.कि माता की सच्चे मन से पूजा करने और यहां स्थित जल का सेवन करने से व्यक्ति स्वस्थ और सुखी हो जाता है.लोगों का कहना है. कि शीतला माता इसी कुएं से प्रकट हुई थी.

शीतला माता मंदिर में हर वर्ष भव्य लकी मेले
शीतला माता मंदिर में हर वर्ष भव्य लकी मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला विशेष रूप से चैत्र माह में लगता है. जिसमें हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. मेले में विशेष पूजा भजन-कीर्तन भंडारे और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं. यह मेला स्थानीय संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. जिसमें न केवल भरतपुर बल्कि राजस्थान और आस-पास के अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं. इस मंदिर की दिव्यता और चमत्कारों के कारण लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. माता से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. भक्तों का मानना है कि माता के दर्शन और उनकी कृपा से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. मनुष्य को मानसिक और शारीरिक सुख-शांति प्राप्त होती है.ब्रह्मबाद का शीतला माता मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है. बल्कि आस्था चमत्कार और संस्कृति का संगम है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

homedharm

भरतपुर के ब्रह्मबाद में स्थित शीतला माता का चमत्कारी मंदिर, जानें मान्यता

Hot this week

हैदराबाद श्री राम मंदिर चिक्कड़पल्ली की अनोखी कहानी और स्थापत्य कला.

Last Updated:October 02, 2025, 14:24 ISTहैदराबाद के चिक्कड़पल्ली...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img