Last Updated:
Pind Da Swad Food Festival Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में लाजवाब पंजाबी खाना 9 दिनों तक लोगों को मिलेगा. जानें अनोखे फूड फेस्टिवल के बारे में.

फेस्टिवल में होटल स्टाफ
हाइलाइट्स
- आगरा में 1-9 फरवरी तक पिंड द स्वाद फूड फेस्टिवल होगा.
- फेस्टिवल में पंजाब के विभिन्न शहरों के खास व्यंजन मिलेंगे.
- सीट रिजर्वेशन और 25% छूट की सुविधा उपलब्ध है.
Pind Da Swad Food Festival Agra: अगर आप पंजाब के मशहूर खाने का स्वाद लेना चाहते हैं, तो अब आपको पंजाब जाने की जरूरत नहीं. आगरा के होटल होलीडे इन में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक पिंड द स्वाद नाम से फूड फेस्टिवल शुरू हुआ है. इस फेस्टिवल में देसी-विदेशी पर्यटकों को पंजाब के अलग-अलग शहरों के खास व्यंजन परोसे जाएंगे.
पंजाब के खाने का असली स्वाद मिलेगा
शेफ कामरान का कहना है कि जब भी पंजाब के खाने की बात होती है, तो लोग सिर्फ सरसों का साग और मक्के की रोटी तक सीमित रह जाते हैं. लेकिन पंजाब का हर शहर अपने अलग स्पेशल क्यूजीन के लिए मशहूर है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस फेस्टिवल में पंजाब के अलग-अलग शहरों के खास व्यंजन परोसे जा रहे हैं.
वेज खाने वालों के लिए खास
होशियारपुर का गाजर का हलवा, बादाम हलवा, संगरूर के नारियल लड्डू, नवांशहर का मिल्क के कमानसा की पंजीरी, रावल पिंडी चना अमृतसरी कुल्चा, साग और मक्के की रोटी का स्वाद भी आपको यहां मिलेगा.
सीट रिजर्वेशन की सुविधा
फेस्टिवल में आने वाले मेहमानों के लिए सीट रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इस फेस्टिवल में खाने की दर 1799 रुपये + टैक्स रखी गई है, जिसमें 25% की विशेष छूट भी दी जा रही है.
पंजाबी थीम में सजा होटल
फेस्टिवल के दौरान होटल को पूरी तरह पंजाबी थीम में सजाया गया है. इतना ही नहीं, होटल का पूरा स्टाफ पंजाबी परिधान में नजर आएगा और पारंपरिक अंदाज में खाना परोसेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-pind-da-swad-food-festival-agra-holiday-in-hotel-must-explore-menu-local18-9006669.html