Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

जन्म की तिथि से जानिए कब मिलेगा भाग्य का साथ और कब आएगा शुभ समय


Last Updated:

When Luck Favours You: हर कोई ईश्वर की कृपा और भाग्य का हमेशा साथ बना रहे, ऐसी कल्पना करता है लेकिन भाग्य का हमेशा साथ मिले ऐसा मुमकिन नहीं है. लेकिन अब आप जन्मतिथि के आधार पर जान सकते हैं कि भाग्य का आपको कब स…और पढ़ें

जन्म की तिथि से जानिए कब मिलेगा भाग्य का साथ और कब आएगा शुभ समय

जन्म की तिथि से जानिए कब मिलेगा भाग्य का साथ

हाइलाइट्स

  • मूलांक 1 का भाग्य 22 की उम्र से साथ देता है.
  • मूलांक 2 का भाग्य 24 की उम्र से साथ देता है.
  • मूलांक 3 का भाग्य 32 की उम्र से साथ देता है.

आजकल भागदौड़ से भरे इस दौर में सफलता पाने के लिए ज्यादातर लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि वे सभी की जरूरतों को पूरा कर सकें, मान सम्मान मिले, धन-धान्य की प्राप्ति हो, सुख-सुविधा में कोई कमी ना हो आदि. लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती, यहां तक की छोटी से छोटी इच्छा को पूरा करने में असमर्थ रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कम मेहनत करते हैं लेकिन उसके बाद जीवन की हर इच्छा को आसानी से पूरा कर पाते हैं. उनको देखकर ऐसा लगता है, जैसे ईश्वर इन्ही के साथ है. लेकिन अंक शास्त्र के अनुसार, हम मनुष्य अपनी किस्मत लेकर आता है और एक निश्चित समय पर ही उसका लाभ मिलता है. आइए जन्मतिथि के आधार पर जानते हैं कि व्यक्ति का भाग्य कब साथ देता है…

मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1 है और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्यदेव हैं. इस मूलांक के लोगों के लिए सबसे खास महीना 21 जुलाई से 28 अगस्त के बीच होता है. वहीं मूलांक 1 वालों का भाग्य 22वें वर्ष से साथ देने लगता है. 22 की उम्र होने पर इन लोगों को सफलता मिलने लगती है.

मूलांक 2
जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को को हुआ है तो उनका मूलांक 2 है और इस मूलांक के स्वामी मन व माता के कारक ग्रह चंद्र हैं और इस मूलांक के लोगों के लिए सबसे खास महीना 20 जून से 25 जुलाई के बीच होता है. मूलांक 2 वालों का भाग्य 24वें वर्ष से साथ देता है. 24 की उम्र से इनकी परेशानियां कम होने लगती हैं और साथ मिलता है.

मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 है और इस मूलांक के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. मूलांक 3 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 18 फरवरी से 21 मार्च के बीच होता है. मूलांक 3 वालों की किस्मत के सितारे 32 की उम्र में साथ देते हैं, 32 साल की उम्र होने जाने पर उन्नति होती है और भाग्य का साथ मिलता है.

मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 4 है और इस मूलांक के स्वामी छाया ग्रह राहु हैं. मूलांक 4 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 21 जून से 31 अगस्त के बीच होता है और इनका भाग्य का उदय 36 और 42वें वर्ष में होता है. 36 की उम्र होने पर यह अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं और हर क्षेत्र में सफल होते हैं.

मूलांक 5
जिन लोगों का जन्म 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 है और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध हैं. मूलांक 5 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 21 अगस्त से 23 सितंबर के बीच होता है और इनके सितारे 32 की उम्र में साथ देते हैं. 32 की उम्र होने जाने पर भाग्य का उदय होता है और परेशानियां धीरे धीरे खत्म हो जाती हैं.

मूलांक 6
जिन लोगों का जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 है और इस मूलांक के स्वामी भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. मूलांक 6 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 20 अप्रैल से 24 मई के बीच होता है और इनका 25वां साल बहुत उन्नतिदायक होता है. 25 की उम्र में मूलांक 6 वालों का भाग्य का उदय होता है और जीवन में सफलता लेकर आने वाला होता है.

मूलांक 7
जिन लोगों का जन्म 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 है और इस मूलांक के स्वामी छाया ग्रह केतु हैं. मूलांक 7 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 21 जून से 25 जुलाई के बीच होता है और 38 व 44 की उम्र में भाग्य का साथ मिलता है. इस उम्र में आने पर वह सभी इच्छाएं पूरी होती हैं, जिसकी वह चाहत रखता है.

मूलांक 8
जिन लोगों का जन्म 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 है और इस मूलांक के स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं. मूलांक 8 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 21 दिसंबर से 19 फरवरी के बीच होता है और इनको भाग्य का साथ 27 और 32 की उम्र में मिलने लगता है. 27 और 32 के होने पर किस्मत पूरा साथ देती है और धन लाभ भी होता है.

मूलांक 9
जिन लोगों का जन्म 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 है और इस मूलांक के ग्रहों के सेनापति मंगल हैं. मूलांक 9 वाले लोगों के लिए सबसे खास महीना 21 मार्च से 27 अप्रैल के बीच होता है और 28 व 37 की उम्र में भाग्य का साथ मिलता है. इन उम्र के होने पर व्यक्ति को पैसा, नाम, सम्मान सबकुछ मिलता है.

homeastro

जन्म की तिथि से जानिए कब मिलेगा भाग्य का साथ और कब आएगा शुभ समय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/when-luck-favours-you-what-age-will-your-luck-shine-know-from-your-date-of-birth-bhagya-ka-kab-milega-saath-9120471.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img