Thursday, September 25, 2025
27 C
Surat

Shani Rekha In Hand: हथेली पर मौजूद शनि रेखा दिलाएगी सुख-सुविधा, कर देगी मालामाल! क्या आपके हाथों में है ये लाइन


Last Updated:

Shani Rekha In Hand: हथेली में मौजूद शनि रेखा को शनिदेव की कृपा से भी जोड़ा जाता है. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि ऐसे व्यक्तियों पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है.

शनि रेखा दिलाएगी सुख-सुविधा, कर देगी मालामाल! क्या आपके हाथों में है ये लाइन

Shani Rekha In Hand: हथेली पर मौजूद शनि रेखा दिलाएगी सुख-सुविधा, कर देगी मालामाल! क्या आपके हाथों में भी है ये लाइन

हाइलाइट्स

  • शनि रेखा से व्यक्ति को आर्थिक समृद्धि मिलती है.
  • शनि रेखा वाले व्यक्तियों को उच्च पदों पर नौकरी मिलती है.
  • शनि रेखा से व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सुखद होता है.

Shani Rekha In Hand: हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसा ज्ञान है जिससे किसी भी व्यक्ति की हथेलियों को देखकर उसके भविष्य व जीवन से जुड़े कई राज को पता किया जा सकता है. क्योंकि इसमें मौजूद रखाएं व पर्वत व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बयां कर देते हैं. बता दें कि सिर्फ कुंडली में ही ग्रहों की स्थिति या उनके अच्छे बुरे की पहचान नहीं होती बल्कि हाथों की लकीरें भी ग्रहों का हालचाल बताती है.

जी हां, हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में हर ग्रह से संबंधित एक रेखा मौजूद होती है. यह रेखा हमें अपने जीवन में ग्रहों का अच्छा या बुरा होना दर्शाती हैं. जैसे हमने अपने जीवन में कई लोगों को देखा है कि उन्हें कम उम्र में ही अपार सफलता व ऊंचाइयां मिल गई, माना जाता है कि ऐसे लोगों की हथेली में शनि रेखा अत्यंत मजबूत होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हथेली में शनि रेख प्रबल होती है, उन लोगों को कम प्रयास में भी बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हो जाती हैं. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद पचौरी से शनि रेखा के बारे में कि शनि रेखा कहां स्थित होती है और इससे कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं.

हथेली पर कहां स्थित होती है शनि रेखा
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार, हथेली की मध्यमा उंगली के नीचे की तरफ स्थित पर्वत को शनि पर्वत कहा जाता है और शनि पर्वत से मणिबंध से लेकर फैली हुई जो रेखा होती है उसे शनि रेखा कहा जाता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के हाथ में शनि रेखा गहरी, स्पष्ट व बिना टूटी-कटी हुई हो तो इसे बहुत अच्छा मना जाता है. बता दे कि शनि रेखा को भाग्यरेखा से जोड़ कर भी देखा जाता है.

हालांकि, कई लोगों के हाथों में शनि रेखा नहीं होती है, इसके बावजूद उनका भाग्य उज्जवल होता है. क्योंकि ऐसे में अन्य रेखाओं, पर्वतों और चिह्नों के आधार पर भी आंकलन किया जाता है और भविष्य, करियर और आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Shani Sadesati Upay: शनिवार के दिन धतूरे की जड़ का उपाय दिलाएगा साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत, बनेंगे बिगड़े काम!

शनि रेखा का मजबूत होना व्यक्ति को आर्थिक रूप से सबल बनाता है

– हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली में शनि रेखा स्ट्रॉंग होती है उस व्यक्ति का भाग्य पूरी तरह उसका साथ देता है और उसे हर सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है.

– जिन लोगों के हाथों में शनि रेखा होती है वो लोग जीवन में हर प्रार का सुख व ऐश्वर्य प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों को कम प्रयासों में भी अधिक लाभ प्राप्त होता है.

– हथेली में शनि रेखा का मजबूत होना व्यक्ति के करियर को भी मजबूत करता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार शनि रेखा वाले व्यक्तियों को उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त होती है और इन्हें सरकारी नौकरी पाने में भी जल्द सफलता मिल जाती है.

– हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि शनि रेखा का मजबूत होना व्यक्ति को 35 वर्ष की आयु तक सबकुछ प्राप्त कर लेते हैं. जीवन के सभी सुख को प्राप्त कर लेते हैं और इन्हें अपने जीवन में समृद्धि भी प्राप्त होती है. इतना ही नहीं शनि रेखा मजबूत होतो व्यक्ति का वैवाहिक जीवन भी सुखद होता है.

यह भी पढ़ें- Garuda Purana: मनुष्य को कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, ले जाती हैं नरक के द्वार, आज ही बना लें इनसे दूरी

homeastro

शनि रेखा दिलाएगी सुख-सुविधा, कर देगी मालामाल! क्या आपके हाथों में है ये लाइन

Hot this week

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...

Topics

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img