Last Updated:
Money Plant In Astrology: मनी प्लांट का संबंध भौतिक सुख-सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह से है और इस पौधे के घर पर होने से धन धान्य में कमी नहीं होती है और कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. लेकिन कई बार…और पढ़ें

मनी प्लांट का पौधा होने के बाद भी नहीं हो रहा फायदा
हाइलाइट्स
- मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाएं.
- उत्तर-पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाने से बचें.
- मनी प्लांट की सूखी पत्तियां तुरंत हटाएं.
ज्यादातर घरों में मनी प्लांट का पौधा देखने को मिल जाता है क्योंकि जनमानस में मान्यता है कि घर पर मनी प्लांट का पौधा धन को आकर्षित करता है. मनी प्लांट के घर पर होने के बाद भी सही जानकारी ना होने की वजह से इस पौधे का फायदा बहुत कम मिल पाता है या फिर मिल ही नहीं पाता. मनी प्लांट का पौधा अगर सही दिशा में नहीं लगा है तो फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि इस पौधे का सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. मनी प्लांट दिशाओं से मिलने वाली ऊर्जाओं से ही घर में सुख समृद्धि लाता है और परिवार में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं मनी प्लांट का पौधा किस दिशा में होना चाहिए…
घर में लगाएं मनी प्लांट
अगर घर में कच्ची जमीन नहीं है तो मनी प्लांट का पौधा अवश्य होना चाहिए. आजकल घर पूरी तरह पक्के होते हैं इसलिए घर में शुक्र स्थापित नहीं हो पाते. घर में शुक्र ग्रह को स्थापित करने के लिए मनी प्लांट का पौधा अवश्य लगाएं.
इस दिशा में ना लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट का पौधा अगर सही दिशा में नहीं है तो इसका फायदा कम ही मिल पाएगा. इसलिए मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय दिशा में लगाना उत्तम माना गया है. इस दिशा के स्वामी गणेशजी और प्रतिनिधि शुक्रदेव हैं. इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा होने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और शुक्र ग्रह से धन संपदा बढ़ती है.
इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मनी प्लांट का फायदा कम और भयंकर नुकसान ज्यादा देखने को मिलेंगे. उत्तर-पूर्व दिशा के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं इसलिए इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा होने से कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
मनी प्लांट के साथ ऐसा ना करें
मनी प्लांट का पौधा हमेशा खरीदकर ही घर पर लगाना चाहिए, दूसरों के यहां से इस पौधे को लगाना अच्छा नहीं माना जाता और इसका आर्थिक नुकसान भी होता है. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि घर का मनी प्लांट किसी और को ना दें. ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती हैं और नकारात्मक प्रभाव बना रहता है.
मनी प्लांट का ध्यान रखें
मनी प्लांट का पौधा अगर घर पर लगा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. मनी प्लांट की पत्तियां अगर सूख रही हों तो उनको तुरंत हटा दें. वहीं मनी प्लांट की पत्तियां अगर जमीन को छू रही हैं तो ऐसा करने से सुख-समृद्धि में रुकावट आ जाती है इसलिए अगर ऐसा हो रहा हो तो किसी का सहारा देकर पत्तियों को ऊपर की तरफ रखें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/money-plant-in-astrology-money-plant-vastu-tips-for-success-money-benefits-of-money-plant-at-home-money-plant-in-a-right-direction-9120086.html