Thursday, November 13, 2025
28 C
Surat

सिर्फ 2 महीने मिलता है यह खट्टा-मीठा फल, जामुन से भी छोटा साइज; डिमांड इतनी कि देखते ही देखते हो जाता है खत्म This fruit is available only for 2 months in this district of MP, its size is smaller than Jamuna.


बुरहानपुर.  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक जामुन की तरह दिखने वाला छोटा जामुन भी मिलता है. इस फल की केवल 2 महीने तक डिमांड होती है. जुलाई से अगस्त माह तक यह मिलता है. इसे लोग सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. इन दिनों बाजार में इस फल ने धूम मचा कर रखी हुई है. यह फल दिखने में जामुन की तरह ही होता है. लेकिन साइज बहुत छोटा होता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा लगता है. इन दिनों बाजार में करीब 50 से अधिक लोग इस फल को बेच रहे हैं.

फल विक्रेता गोपाल महाजन ने Bharat.one की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि यह छोटा जामुन दो महीने की फसल है. यह दो महीने सबसे अधिक बिकता है. लोग इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. यह पाचन क्रिया में काम करता है. इसलिए लोग खाना खाने के बाद सबसे अधिक खाते हैं. इस बार ₹200 किलो यह बाजार में बिक रहा है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा होता है. रंग में यह काला और गुलाबी कलर का होता है. और साइज जामुन से भी दोगुना छोटा होता है. यह जिले के आसपास क्षेत्र में सबसे अधिक होता है. लोग इसको तोड़कर बाजार में बेचने के लिए लेकर पहुंचते हैं. इस बार कमल टॉकीज क्षेत्र जयस्तंभ क्षेत्र गांधी चौक क्षेत्र पाला बाजार क्षेत्र में इसकी सबसे अधिक दुकानें लग रही हैं.

पाचन क्रिया को करता है मजबूत
डॉक्टर के अनुसार यह फल पाचन क्रिया को मजबूत करता है. यह रेशेदार फल होता है और रेशेदार फल में पाचन क्रिया को बढ़ाने की क्षमता होती है. लोग इसलिए इस फल को सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. यदि आप भी भोजन करने के बाद इस फल को खाते हैं तो आपकी भी पाचन क्रिया बढ़ेगी.

FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 09:15 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chota-jamun-fruit-is-available-only-for-2-months-it-helps-in-digestion-8539958.html

Hot this week

क्या डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है, किस स्टेज पर होता है आसान?

दिल्ली एम्स के एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म डिपार्टमेंट में...

Topics

क्या डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है, किस स्टेज पर होता है आसान?

दिल्ली एम्स के एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म डिपार्टमेंट में...

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img