Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

लखनऊ हजरतगंज फूड स्ट्रीट: बालाजी पराठा कॉर्नर का स्वादिष्ट अनुभव.


Last Updated:

लखनऊ की हजरतगंज फूड स्ट्रीट, सप्रू मार्ग पर स्थित है और कॉर्पोरेट वर्कर्स के बीच लोकप्रिय है. बालाजी पराठा कॉर्नर यहां का सबसे प्रसिद्ध स्टॉल है, जहां का पराठा लखनऊ में मशहूर है.

X

Lucknow

Lucknow Food Street

हाइलाइट्स

  • हजरतगंज फूड स्ट्रीट सप्रू मार्ग पर स्थित है.
  • बालाजी पराठा कॉर्नर यहां का सबसे प्रसिद्ध स्टॉल है.
  • कॉर्पोरेट वर्कर्स के बीच यह फूड स्ट्रीट लोकप्रिय है.

Lucknow Food Street: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई फेमस फूड स्ट्रीट हैं, लेकिन हजरतगंज की फूड स्ट्रीट का अपना अलग ही महत्व है. यह सप्रू मार्ग पर स्थित है और यहां आपको हर तरह का खाना मिल जाएगा. दूर जाने की जरूरत नहीं है. नाश्ता करने या खाना खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. खासकर, यह फूड स्ट्रीट कॉर्पोरेट वर्कर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है क्योंकि सप्रू मार्ग के आसपास कई कॉर्पोरेट ऑफिस हैं. यहां काम करने वाले लोग दोपहर में आकर यहां भोजन करते हैं.

बालाजी कॉर्नर है बहुत प्रसिद्ध 
सप्रू मार्ग की फूड स्ट्रीट में कई दुकानें लाइन से लगी हैं. यहां के स्टॉल्स में सबसे प्रसिद्ध बालाजी पराठा कॉर्नर है. बालाजी पराठा कॉर्नर का पराठा पूरे लखनऊ में मशहूर है. यहां जैसा पराठा आपको कहीं और नहीं मिलेगा. यहां का पराठा ताजा और स्वादिष्ट होता है. बालाजी पराठा कॉर्नर की खास बात है कि यहां बैठकर खाने की अच्छी व्यवस्था है.

क्या कहते हैं यहां पर आए हुए लोग
सप्रू मार्ग स्थित फूड स्ट्रीट में खाना खा रहे अरुण सक्सेना बताते हैं कि वह रोज दोपहर का खाना यहीं खाते हैं. अरुण बताते हैं कि यहां पर फुल प्लेट केवल 60 रुपए में मिल जाती है, जिससे उनका पूरा दिन का भोजन हो जाता है. इसके साथ ही, अरुण बताते हैं कि यहां की फुल प्लेट थाली बिल्कुल घर जैसी होती है और इसमें तेल-मसाले बहुत कम होते हैं, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं है.

homelifestyle

Lucknow Food Street: बालाजी परांठा कॉर्नर यहां का है सबसे फेमस स्टॉल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-this-food-street-in-lucknow-is-best-for-corporate-workers-local18-ws-d-9121164.html

Hot this week

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img