Last Updated:
Brain Cancer: कैंसर को खतरनाक बीमारी माना जाता है. इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि इसका इलाज काफी महंगा और खर्चीला है. इसके बाद भी सक्सेस रेट काफी कम है.

एएमयू डॉक्टरों ने 20 वर्ष के शोध मे खोजी ब्रेन कैंसर की नई दवा
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के इंटरडिसिप्लीनरी ब्रेन रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने ब्रेन कैंसर की एक नई दवा खोजी है. विश्वविद्यालय में ब्रेन कैंसर के इलाज के लिए बनी दवा ‘एआरएसएच-क्यू’ को पेटेंट भी मिल गया है. वर्ष 2005 से विश्वविद्यालय में इस पर शोध चल रहा है. अब चूहे पर इसका क्लीनिकल ट्रायल होगा. इसके बाद मानव पर क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शोध कर रही टीम का कहना है कि यह दवा दूसरी दवाओं से काफी प्रभावी होगी.
ब्रेन कैंसर पर जारी शोध में सकारात्मक परिणाम आने पर शोध टीम के सदस्य डॉ. मेहंदी हयात शाही, सदस्य डॉ. मुशीर अहमद, आरिफ अली के चेहरे खिल गए. यह दवा उन कैंसर मरीजों के लिए संजीवनी साबित होने वाली है, जिनमें दोबारा ब्रेन कैंसर की आशंका होती हैं. सबसे अधिक मौतें ब्रेन कैंसर से होती हैं. इस दवा की खोज अधिक प्रभावी उपचार विकल्पों के लिए आशा की किरण है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंटरडिसिप्लीनरी ब्रेन रिसर्च सेंटर के शोधकर्ता डॉ मेहंदी हयात शाही ने बताया कि उनका मकसद ऐसी दवा खोजना था जो कीमोथैरेपी और टेमोजोलोमाइड से अधिक प्रभावी हो. काफी शोध और प्रयासों के बाद “एआरएसएच-क्यू” दवा खोजी गई. इस दवा ने प्रारंभिक परीक्षणों में असाधारण परिणाम दिए हैं. “एआरएसएच-क्यू” ने ब्रेन कैंसर कोशिकाओं को रोकने में असाधारण क्षमता दिखाई है. खासतौर से उन स्टेम कोशिकाओं को जो रेडिएशन और कीमोथैरेपी के प्रति प्रतिरोधक होती हैं.
उन्होंर कहा कि वर्ष 2005 से ब्रेन कैंसर की इस नई दवा पर शोध कर रहे हैं. अमेरिका से ब्रेन सेल (मानव ब्रेन नहीं) मंगवाकर उस पर परीक्षण शुरू किया गया था. सोनिक हेजहोग सेल सिग्नलिंग पाथवे पर कार्य किया है, जो ब्रेन कैंसर और अन्य घातक रोगों में स्टेम कोशिकाओं की भूमिका के लिए महत्वपूर्ण है. इसके बाद “एआरएसएच-क्यू” दवा खोजी गई. इसके प्रारंभिक परीक्षणों में अच्छे नतीजे आए हैं. चूहे पर क्लीनिकल ट्रायल के बाद मानव पर क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amu-doctors-discovered-new-drug-for-brain-cancer-after-years-of-research-human-trials-will-begin-local18-9122250.html