Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Shani Rahu Yuti 2025 : सूर्य ग्रहण पर शनि-राहु की बनी भयंकर युति, पिशाच योग से जरा संभलकर रहें ये 4 राशियां, हो सकते हैं ये नुकसान


Last Updated:

Saturn Rahu Conjunction 2025: साल 2025 में कई महत्वपूर्ण ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है, उनमें से एक है शनि का गोचर. शनिदेव 29 मार्च को मीन राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से मौजूद राहु के साथ शनि …और पढ़ें

शनि-राहु की बनी भयंकर युति, पिशाच योग से जरा संभलकर रहें ये 4 राशियां

सूर्य ग्रहण पर शनि-राहु की बनी भयंकर युति

हाइलाइट्स

  • शनि-राहु की युति 2025 में मीन राशि में बनेगी.
  • मेष, मिथुन, सिंह और धनु राशियों को परेशानी हो सकती है.
  • धन हानि, मानसिक तनाव और पारिवारिक मतभेद की आशंका.

शनिदेव 29 मार्च दिन शनिवार को मीन राशि में गोचर करने वाले हैं और यह ज्योतिष शास्त्र में सबसे बड़ा गोचर भी होने वाला है. साथ ही इस दिन साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है, हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. मीन राशि में शनिदेव के पहुंचने के साथ वहां राहु के साथ शनि की युति बनेगी, जिससे पिशाच नामक योग बन रहा है, जो कई राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इन राशियों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण पर बन रही राहु-शनि की युति किन किन राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है…

शनि-राहु युति का मेष राशि पर प्रभाव
शनि-राहु की युति मेष राशि वालों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. मेष राशि वालों के इस युति से पारिवारिक मतभेद बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, फिर चाहें आपने कितनी भी मेहनत क्यों ना की हो. बिजनस में योजनाओं की कमी होने की वजह से हानि उठानी पड़ सकती है और नौकरी करने वालों को अधिकारियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

शनि-राहु युति का मिथुन राशि पर प्रभाव
शनि-राहु की युति से मिथुन राशि वाले काम में मान-सम्मान खो सकते हैं और रोजमर्रा के जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं. इस राशि वाले अगर नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो आप ज्यादा उम्मीद ना रखें. वहीं व्यापारी भी इस अवधि में किसी भी तरह की कोई डील करने से बचें. शनि-राहु की युति से मिथुन राशि वालों के बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से कर्ज लेने की स्थिति भी बन सकती है. लव लाइफ की बात करें तो इस युति से बेकार के मतभेद या विवाद बढ़ सकते हैं.

शनि-राहु युति का सिंह राशि पर प्रभाव
शनि-राहु की युति से सिंह राशि वाले सही योजनाएं बनाकर चलें अन्यथा आपके कई कार्य अटक सकते हैं. इस अवधि में किसी से भी धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा हानि हो सकती है. नौकरी करने वालों को अधिकारियों और सहकर्मियों की वजह से कामकाज में परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से नौकरी में बदलाव करने की योजना बना सकते हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें या फिर निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें अन्यथा हानि की आशंका बन रही है.

शनि-राहु युति का धनु राशि पर प्रभाव
शनि-राहु की युति से धनु राशि वालों को अचानक से धन हानि होने की आशंका बन रही है, जिसकी वजह से परेशान नजर सकते हैं. वहीं परिवार के किसी सदस्य की सेहत पर काफी धन खर्च और भागदौड़ करनी पड़ सकता है. धनु राशि वालों को पर्सनल लाइफ में कठिनाई का अनुभव हो सकता है और जीवनसाथी के साथ भी वाद विवाद की आशंका बन रही है. इस अवधि में किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहें अन्यथा कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ सकता है.

homeastro

शनि-राहु की बनी भयंकर युति, पिशाच योग से जरा संभलकर रहें ये 4 राशियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/saturn-rahu-conjunction-2025-in-pisces-on-surya-grahan-aries-gemini-leo-sagittarius-will-get-negative-impact-on-personal-or-professional-life-by-shani-rahu-yuti-2025-and-pishachi-yog-9121714.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img