Saturday, November 15, 2025
23 C
Surat

Guru Pradosh Vrat 2025: गुरु प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शिव होंगे प्रसन्न, देंगे मनचाहा आशीर्वाद


Last Updated:

Guru Pradosh Vrat 2025: 27 मार्च को रखा जाएगा, इस दिन गुरुवार पड़ रहा है इसलिए इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाएगा. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. शिवलिंग पर धतूरा, इत्र, बेलपत्र और भांग अर्पित…और पढ़ें

गुरु प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

Guru Pradosh Vrat 2025: गुरु प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शिव होंगे प्रसन्न, देंगे मनचाहा आशीर्वाद

हाइलाइट्स

  • प्रदोष व्रत 2025 में 27 मार्च को रखा जाएगा.
  • शिवलिंग पर धतूरा, इत्र, बेलपत्र और भांग अर्पित करें.
  • प्रदोष व्रत पर शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख-समृद्धि मिलती है.

Guru Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे सुगम उपाय हर माह में आने वाला प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत करने वाले व्यक्ति पर महादेव सदा प्रसन्न रहते है. इस दिन संध्या काल में भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. प्रदोष व्रत के दिन विधि विधान से पूजा करने और दान करने का भी विशेष महत्व होता है.

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का कुछ विशेष पदार्थों के साथ अभिषेक करना चाहिए. प्रदोष व्रत पर शिवलिंग का अभिषेक करने से भक्तों के रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा से उन विशेष चीजों के बारे में जो कि शिवलिंग पर अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं व मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
यह व्रत चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. चैत्र मास का पहला प्रदोष व्रत 27 मार्च को रखा जाएगा. यह तिथि 26 मार्च को रात 1 बजकर 42 मिनट से लेकर 27 मार्च की रात 11 बजकर 3 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार यह व्रत 27 मार्च को रखा जाएगा और इस दिन संध्या काल में भगवान शिव की उपासना की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Chaitra Month Tulsi Upay: चैत्र के महीने में करें तुलसी का छोटा उपाय, बदल जाएगा भाग्य! वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां

प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय
– यदि आप अपने रुके हुए कार्य पूरा करना चाहते हैं तो प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव पर धतूरे का फल जरूर चढ़ाएं.भगवान शिव को धतूरा बहुत प्रिय है.जो शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाता है उसकी पूजा प्रभु स्वीकार करते हैं और उसे सुख समृद्धि प्रदान करते हैं.

– प्रदोष व्रत पर शिवलिंग का अभिषेक करने का विधान है.शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद लाल चंदन का लेप करना चाहिए .भगवान शिव के समझ दीपक प्रज्वलित कर आरती करें.प्रदोष व्रत के दिन ऐसा करने से सुख समृद्धि आती है और कालों के काल महाकाल प्रसन्न होते हैं.

– भगवान शिव पर सुगंधित इत्र अर्पित करने से जीवन में सुखों की प्राप्ति होती है.जो साधक शिवलिंग को इत्र अर्पित करता है भगवान शिव के आशीर्वाद से उसे धन संपत्ति की प्राप्ति होती है.प्रदोष व्रत के दिन साधक को शिवलिंग पर बेलपत्र और भांग भी अर्पित करने चाहिए.इस उपाय को करने से जीवन की हर परेशानी समाप्त हो जाती है.

यह भी पढ़ें- Shani Rekha In Hand: हथेली पर मौजूद शनि रेखा दिलाएगी सुख-सुविधा, कर देगी मालामाल! क्या आपके हाथों में है ये लाइन

homedharm

गुरु प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

Hot this week

Margashirsha Purnima kab hai 2025 Date muhurat | Margashirsha Purnima 2025 Date muhurat snan daan samay | Margashirsha Purnima par lakshmi puja time |...

Margashirsha Purnima 2025 Date: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन...

Topics

Margashirsha Purnima kab hai 2025 Date muhurat | Margashirsha Purnima 2025 Date muhurat snan daan samay | Margashirsha Purnima par lakshmi puja time |...

Margashirsha Purnima 2025 Date: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन...

हर एकादशी को सुनें यह भजन, सभी देवियों का मिलेगा आशीर्वाद, परिवार में आएगी खुशहाली – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=kmUKnQx_XQo Ekadashi Bhajan: आज उत्पन्ना एकादशी है. मार्गशीर्ष कृष्ण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img