Last Updated:
Mangal Gochar 2025: वैदिक ज्योतिषीय गणना के अनुसार आगामी तीन अप्रैल को मंगल मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के इस राशि परिवर्तन करने से तीन राशि के जातकों पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिले…और पढ़ें

राशि फल
अयोध्या: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि में ग्रह गोचर की स्थिति में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस दौरान मंगल का राशि परिवर्तन भी होगा. मंगल मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका प्रभाव न केवल मानव जीवन बल्कि राशि चक्र की 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन नवरात्रि में मंगल का यह गोचर तीन राशि के जातकों के लिए बेहद खास माना जा रहा है, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिषीय गणना के अनुसार आगामी तीन अप्रैल को मंगल मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के इस राशि परिवर्तन करने से तीन राशि के जातकों पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिल सकता है. जिसमें कन्या राशि तुला राशि और मकर राशि के जातक शामिल हैं.
कन्या राशि: मंगल की राशि परिवर्तन करने से कन्या राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी. व्यापार में उन्नति होगी. पैतृक संपत्ति में लाभ होगा. इच्छाएं पूरी होंगी. दांपत्य जीवन में भी सुख शांति से बनी रहेगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. व्यापार में लाभ होगा. माता दुर्गा का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. संपत्ति में वृद्धि होगी. रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा. लव लाइफ पहले से शानदार रहेगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/mangal-gochar-2025-mars-will-transit-during-chaitra-navratri-these-three-zodiac-signs-get-benefits-local18-9120544.html